Garment Show of India 2026: भारत के तेजी से बढ़ते फैशन और क्लोदिंग इंडस्ट्री के लिए ग्रेटर नोएडा में आयोजित 10वां Garment Show of India 2026 एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म साबित हुआ। यह तीन दिवसीय B2B प्रदर्शनी 27 जनवरी से 29 जनवरी तक इंडिया एक्सपो सेंटर & मार्ट (IEML) में चल रही है। आयोजन SAINA Exhibitions Private Limited द्वारा किया गया और इसमें भारत तथा विदेशों के अग्रणी निर्माता, निर्यातक, रिटेलर्स, प्राइवेट लेबल्स और सॉल्यूशन प्रोवाइडर्स ने भाग लिया।
Perfect Sourcing Excellence Awards 2026 का आयोजन
Garment Show के पहले दिन, 27 जनवरी, को Perfect Sourcing Excellence Awards 2026 समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह ने भारतीय वस्त्र और फैशन उद्योग में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पेशेवरों और कंपनियों को सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कई नामी उद्योग विशेषज्ञ उपस्थित थे, जिनमें ललित ठुकराल, अध्यक्ष – नोएडा Apparel Export Cluster, राजीव बंसल, उपाध्यक्ष – इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, और दीप्ति मारवाह – Perfect Sourcing शामिल थीं।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राजीव बंसल ने कहा कि भारत वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग में तेजी से अग्रणी बन रहा है। उन्होंने नोएडा और आसपास के क्षेत्रों से सोर्सिंग करने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह क्षेत्रीय विकास, रोजगार सृजन और मजबूत सप्लाई चेन में मदद करेगा। बंसल ने Perfect Sourcing की सराहना करते हुए कहा कि इस प्लेटफॉर्म ने नोएडा के निर्माताओं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने का अवसर दिया।
प्रदर्शनी में विस्तृत वस्त्र और टेक्सटाइल प्रदर्शन
Garment Show of India 2026 में पुरुष, महिला और बच्चों के वस्त्रों का व्यापक प्रदर्शन किया गया। इसमें वेस्टर्न और एथनिक फैशन, स्पोर्ट्सवियर, एक्टिववियर, इनरवियर, मैटर्निटी वियर, इको-फ्रेंडली और खादी उत्पाद शामिल थे। इसके अलावा, फैब्रिक्स, ट्रिम्स, एक्सेसरीज़, बैग्स, स्कार्फ, स्टोल्स, लेदर उत्पाद और होम टेक्सटाइल जैसे कारपेट्स, रग्स, बेडशीट्स और टॉवल्स भी प्रदर्शित किए गए।
यह प्रदर्शनी उद्योग के लिए एक संपूर्ण सोर्सिंग हब का काम कर रही है, जहां निर्माता और रिटेलर्स अलग-अलग श्रेणियों जैसे एथनिक वियर, कैज़ुअल वियर, डेनिम, एक्टिववियर और फैशन एक्सेसरीज़ से जुड़ सकते हैं।
बड़े ब्रांड्स और बायर्स की भागीदारी| Garment Show of India 2026
इस बार प्रदर्शनी में प्रमुख ब्रांड्स और अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों की मजबूत भागीदारी जारी है। रिलायंस रिटेल, आदित्य बिड़ला ग्रुप, वेस्टसाइड, शॉपर्स स्टॉप, लाइफस्टाइल, अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट, मीशो, एचएंडएम, जारा, मैंगो, मार्क्स एंड स्पेंसर, रेमंड, बीबा, यू.एस. पोलो एसोसिएशन, यूनाइटेड कलर्स ऑफ बेनेटन जैसे बायर्स ने जैसे बायर्स ने नए सोर्सिंग और साझेदारी के अवसर तलाशे।
इस प्रदर्शनी ने उद्योग के लिए नेटवर्किंग, ज्ञान साझा करने और नए व्यापारिक अवसर बनाने का एक अनूठा मंच प्रदान किया।
नवाचार और व्यवसाय विकास के लिए मंच
Garment Show का उद्देश्य केवल उत्पाद प्रदर्शन नहीं है, बल्कि यह नवीनतम उत्पाद लॉन्च, फैशन कलेक्शन, खुदरा तकनीकी समाधानों और व्यवसाय नेटवर्किंग के लिए एक रणनीतिक मंच भी प्रदान करता है। इससे उद्योग के सभी हिस्सेदार वैश्विक फैशन रुझानों और बाजार की मांग के अनुसार जुड़ सकते हैं और सहयोग कर सकते हैं।
पुरस्कार विजेताओं की प्रतिक्रिया
पेपे जीन्स लंदन इंडिया के प्रोडक्ट और डिज़ाइन डायरेक्टर सरताज मेहता ने अवॉर्ड मिलने के बाद कहा कि यह इवेंट इंडस्ट्री लीडर्स को अलग-अलग फील्ड के एक्सपर्ट्स के साथ आइडिया शेयर करने और ग्लोबल और घरेलू ट्रेंड्स के बारे में जानकारी हासिल करने का मौका देता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की मान्यता पेशेवरों को उद्योग में नवाचार और योगदान के लिए प्रोत्साहित करती है।
ट्राइबर्ग के CEO रंजीत कपूर ने बताया कि उनकी टीम ने “मेड इन इंडिया” पहल के तहत 14 बिलियन डॉलर से ज़्यादा के टेक्सटाइल एक्सपोर्ट किए हैं। उन्होंने SMART अप्रोच (स्पेसिफिक, मेज़रेबल, अचीवेबल, रिलेवेंट, टाइम-बाउंड) अपनाने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया और युवाओं को समझदारी से काम करने की सलाह दी।
मार्क्स एंड स्पेंसर जनरल मैनेजर निवेदिता सिन्हा ने कहा कि भारत की वैश्विक स्थिति मजबूत है और FDI, ऑस्ट्रेलिया, जापान, यूरोपीय संघ और अपेक्षित UK समझौते निर्यातकों के लिए नए अवसर खोल रहे हैं। उन्होंने AI, ऑटोमेशन और नवीनतम तकनीकों में निवेश करने, स्थिरता अपनाने और लॉजिस्टिक्स चुनौतियों को हल करने पर जोर दिया। साथ ही, उन्होंने महिला पेशेवरों को लचीलापन बनाए रखने और सीखते रहने की प्रेरणा दी।
नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर के प्रेसिडेंट ललित ठुकराल ने विजेताओं की क्रिएटिविटी और योगदान की तारीफ़ की और एंटरप्रेन्योर्स को उत्तर प्रदेश में अपना बिज़नेस शुरू करने या बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
उत्तर प्रदेश: वैश्विक वस्त्र उत्पादन का केंद्र
Garment Show of India 2026 ने उत्तर प्रदेश को एक प्रमुख ग्लोबल वस्त्र उत्पादन और सोर्सिंग हब के रूप में पेश किया। राज्य की कुशल श्रम शक्ति, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक समर्थन ने इसे उद्योग निवेश के लिए आकर्षक बनाया है।
10वें गारमेंट शो ऑफ़ इंडिया 2026 ने साफ़ तौर पर दिखाया कि भारत का टेक्सटाइल और फैशन इंडस्ट्री तेज़ी से उभर रहा है, न सिर्फ़ देश में बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी। परफेक्ट सोर्सिंग एक्सीलेंस अवॉर्ड्स ने उन प्रोफेशनल्स को सम्मानित किया जिन्होंने इंडस्ट्री में शानदार योगदान दिया है, और एग्ज़िबिशन ने नए मौकों, इनोवेशन और ग्लोबल कॉम्पिटिशन के लिए एक मज़बूत प्लेटफ़ॉर्म दिया। यह इवेंट इंडस्ट्री की भविष्य की दिशा तय करने और भारत को एक ग्लोबल फैशन और टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग हब के तौर पर स्थापित करने में अहम भूमिका निभा रहा है।





























