जानें कौन है बॉलीवुड की हिट मशीन, किस सुपरस्टार ने दी हैं सबसे ज्यादा हिट फिल्में

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 12 Nov 2024, 12:00 AM | Updated: 12 Nov 2024, 12:00 AM

Who is the hit machine of Bollywood – हिंदी सिनेमा लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस बीच इंडस्ट्री में कई ऐसे बड़े स्टार्स आए और गए जिन्होंने अपने समय में बॉलीवुड में बड़ी धांक जमाई थी. पर क्या आप जानते हैं बॉलीवुड में कौन सा ऐसा एक्टर है, जिसके पास सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने का खिताब हैं? अगर नहीं तो चलिए हम आपको इस लेख में बताते हैं उन 5 ऐसे एक्टर्स के नाम जिन्होंने बॉलीवुड में सबसे ज्यादा हिट फिल्मे दी हैं.

ये है वो बॉलीवुड एक्टर 

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) – हमारी इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का नाम आता हैं. अक्षय कुमार ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 1987 में की थी, लेकिन साल 1992 में फिल्म खिलाड़ी  से उन्हें असली पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने खिलाड़ी सीरीज, मोहरा, दिल्लगी, हेरा फेरी, सिंह इज़ किंग, वेलकम, टॉयलेट: एक प्रेम कथा जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय किया. वही उनका नाम बॉलीवुड की सबसे ज्यादा हिट फिल्मों की लिस्ट में नाम आता है खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार का, जिन्होंने 122 फिल्में की. जिसमें से 32 फिल्मे हिट रही.

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) – इसमें दूसरा नंबर आता है बॉलीवुड किंग खान का आता हैं शाहरुख़ ख़ान ने अपने करियर की शुरुआत साल 1980 के दशक के अंत में टेलीविज़न से शुरू हुआ था, और उन्होंने 1992 में फिल्म दीवाना से बॉलीवुड में कदम रखा इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया जिसमे फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, दिल से, कभी खुशी कभी ग़म, चक दे! इंडिया, माई नेम इज़ ख़ान , और दिलवाले जैसी फिल्में शामिल हैं. वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख़ खान ने अब तक 62 फिल्मों में काम किया है और उनकी 25 फिल्में हिट लिस्ट में रही.

also read : जब आदिवासी विरोध प्रदर्शन में मारे गए 9 मुस्लिम, घटना का शिबू सोरेन के भविष्य पर पड़ा था गहरा असर.

सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड स्टार सलमान खान का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. सलमान खान ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1988 में आई फिल्म “बीवी हो तो ऐसी” से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान 1989 में आई फिल्म “मैंने प्यार किया” से मिली इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया और अपनी दमदार एक्टिंग और करिश्मे से दर्शकों का दिल जीता. हालांकि, सलमान खान का जीवन कुछ विवादों से भी जुड़ा रहा है, जैसे काले हिरण शिकार मामला, और 2002 के हिट-and-Run केस, फिर भी उनका करियर लगातार फल-फूल रहा है. इसके अलवा उनकी अब तक हिट फिल्मो की बात करें तो उन्होंने कुल 77 फिल्में की, जिसमें से 25 फिल्में हिट रही.

अजय देवगन (Ajay Devgn) – बॉलीवुड स्टार अजय देवगन आज किसी पहचान के मोहताज़ नहीं हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में आई फ़िल्म “फूल और काँटे” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके लिए उन्हें काफी सराहना मिली इसके बाद उन्होंने कई हिट फ़िल्मों में काम किया और अब तक अजय ने 97 फिल्मों में काम किया है, उनके खाते में 23 हिट फिल्में रही है. जिसमें 3 ब्लॉकबस्टर, 6 सुपरहिट और 14 हिट फिल्म रही. इसके अलवा अजय देवगन को उनकी एक्टिंग के लिए कई पुरस्कार मिल चुके हैं, जिनमें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (सर्वश्रेष्ठ अभिनेता) और फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं. वह खासकर एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उन्होंने कॉमेडी, ड्रामा और रोमांटिक जैसी विभिन्न शैलियों में भी खुद को साबित किया है.

आमिर खान (Aamir Khan) – बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान (Mr. Perfectionist Aamir Khan) ने अपने करियर में लगान, तारे जमीं पर, 3 इडियट्स और दंगल जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. ये फिल्में न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं, बल्कि क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से ही जबरदस्त तारीफें बटोरीं. उन्होंने ने कुल 34 फिल्मों में ही काम किया और 14 हिट फिल्में दी है.

आगे पढ़े : चाय की उठती थी इतनी हुड़क, सेट पर भैस लेकर जाता था ये एक्टर .

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds