एक समय था जब आयशा टाकिया बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती थीं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने करियर में सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। लेकिन फिर अचानक वह इंडस्ट्री से गायब हो गईं। लेकिन उनके द्वारा की गई फिल्में समय-समय पर चर्चा में रहती हैं। आज भी उनकी फिल्म 8 x 10 तस्वीर चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, इस फिल्म में उन्हें एक स्टंट करना था। इस स्टंट में उनके साथ अक्षय कुमार भी शामिल थे। लेकिन ये स्टंट इतना खतरनाक था कि एक गलत मूव की वजह से जानलेवा साबित हो सकता था।
और पढ़ें: ऐसे शुरू हुई थी महेश भट्ट और सोनी राजदान की लव स्टोरी, शादी के बाद पूजा भट्ट ने कहा था ‘दुष्ट महिला’
आयशा टाकिया ने बोला झूठ
ये किस्सा है 2009 में आई फिल्म 8 x 10 तस्वीर का। इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस आयशा टाकिया हैं और उनके अपोजिट अक्षय कुमार को कास्ट किया गया है। इस फिल्म में कई एक्शन सीन हैं। अक्षय कुमार की बात करें तो वो अपने ज्यादातर स्टंट खुद करना पसंद करते हैं। लेकिन इस फिल्म का माहौल आयशा के लिए थोड़ा अलग था। एक्ट्रेस ने अपने करियर में टार्जन, वांटेड और पाठशाला जैसी फिल्में की हैं। लेकिन अक्षय कुमार के साथ ये फिल्म एक एक्शन फिल्म होने वाली थी। इस फिल्म में कुछ एक्शन सीन थे जो आयशा को करने थे। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का एक सीन कनाडा में शूट हो रहा था। सीन के मुताबिक आयशा को कार चलानी थी और अक्षय कुमार को इस कार की पिछली सीट पर बैठना था। सीन शूट करने से पहले आयशा से पूछा गया कि क्या उन्हें ड्राइविंग आती है? जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि हां उन्हें ड्राइविंग अच्छी आती है लेकिन अगर बॉलीवुड ठिकाने की खबरों पर यकीन किया जाए तो आयशा ने यहां झूठ बोला था क्योंकि उन्हें ड्राइविंग का थोड़ा ज्ञान था जो इस सीन के लिए काफी नहीं था।
स्टंट बन गया जानलेवा
जब आयशा कार चलाना शुरू करती हैं तो थोड़ी ही देर में उनका आत्मविश्वास डगमगाने लगता है और वो कार पर से नियंत्रण खो देती हैं। अक्षय भी पीछे की सीट पर बैठकर ये सब देख रहे थे। कार नियंत्रण से बाहर थी और सड़क पर ठीक आगे 6 फीट गहरी खाई थी। ये सब देखकर आयशा और अक्षय दोनों की सांसे थम सी गई थीं। इसके बाद अक्षय ने बिना समय गंवाए कार का नियंत्रण अपने हाथ ले लिया और कार को सही दिशा में मोड़ दिया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। हालांकि अगर अक्षय सही समय पर कार पर नियंत्रण नहीं रखते तो उनकी कार गहरी खाई में गिर सकती थी और मामला काफी गंभीर हो सकता था।
और पढ़ें: जब रातों-रात अक्षय कुमार को निकाल दिया गया था एक फिल्म से, रिजेक्शन के चलते पूरी रात रोए