Mexico Miss Universe 2024: देश दुनिया में कई तरह की प्रतियोगिता होती रहती हैं. वही हाल ही में मैक्सिको सिटी में हुई मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में मिस यूनिवर्स 2024 की घोषणा हो चुकी है और इस साल की मिस यूनिवर्स की विनर मिस डेनमार्क को चुना गया है, जिनका नाम विक्टोरिया कजेर थेलविग (Victoria Kjær Theilvig) है.
विक्टोरिया केजर थेलविग बनीं मिस यूनिवर्स
हाल ही में देश दुनिया को इस साल की मिस यूनिवर्स मिल चुकी हैं. ये मिस यूनिवर्स कोई और नहीं बल्कि विक्टोरिया केजर थेलविग हैं. इस साल की मिस यूनिवर्स 2024 सौंदर्य प्रतियोगिता का 73वां संस्करण एरिना सीडीएमएक्स मैक्सिको सिटी, मैक्सिको में आयोजित किया गया. मिस यूनिवर्स 2024 का ग्रांड फिनाले में इंडिया की रिया सिंघा भी शामिल हुई, जिन्होंने टॉप 30 में तो अपनी जगह पक्की कर ली थी, लेकिन टॉप 12 में जगह नहीं बना सकीं. बता दें कि इस वर्ष 125 देशों की प्रतियोगियों ने इसमें हिस्सा लिया था. पिछले साल की निकारागुआ की मिस यूनिवर्स की विनर रहीं शेन्निस पालासियोस (Sheynnis Palacios) ने इस साल की मिस यूनिवर्स विजेता विक्टोरिया कजेर थेलविग को विनर का ताज पहनाया.
बता दें कि इस बार मिस यूनिवर्स का ताज बेहद स्पेशल है जिसका नाम ‘लुमिएरे डे ल’इनफिनी’ ( Lumière de l’Infini) दिया गया है. इसका अर्थ है अनंत का प्रकाश (Light of Infinity). ये मिस यूनिवर्स क्राउन महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रतिनिधित्व करता है और इसमें हीरों के साथ 23 गोल्डन पर्ल भी सजाया गया है. क्राउन में लगे इस सुनहरे मोती को दक्षिण सागर (Golden South Sea pearls) से लाया गया है और इसे 2 वर्ष में फिलिपिनो कारीगरों ने पारंपरिक टेक्नीक से बनाकर तैयार किया है.
मिस यूनिवर्स रनर-अप 2024 (Miss Universe Runner Up 2024)
आपको बता दे, पहली रनर-अप नाइजीरिया की चिडिम्मा अडेटशिना, दूसरी रनर-अप मैक्सिको की मारिया फर्नांडा बेल्ट्रान, तीसरी रनर-अप थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगस्री और चौथी रनर-अप वेनेज़ुएला की इलियाना मार्केज़ रहीं.
also read : मणिपुर में एक बार फिर चरम पर पहुंचा तनाव, BJP-कांग्रेस दफ्तर में लूट, 1 शख्स की मौत .
विक्टोरिया कजेर थेइलविग से सवाल
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता टॉप 5 सवाल-जवाब सेशन के दौरान विक्टोरिया कजेर थेइलविग से पूछा गया, “अगर आप जानतीं कि कोई आपको जज नहीं करेगा, तो आप अपना जीवन किस तरह अलग तरीके से जीतीं? तभी विक्टोरिया कजेर का जवाब था, “मैं कभी भी अपने जीवन जीने के तरीके को नहीं बदलूंगी. हम अपनी गलतियों से सीखते हैं. हर दिन कुछ नया सीखते हैं और हमें इसे अपने भविष्य में लेकर जाना होता है. यही कारण है कि मैं हर दिन को उसके अनुसार जीती हूं और पॉजिटिव बनी रहती हूं. मैं कुछ भी बदलना नहीं चाहती.”
इसके अलावा अंतिम और फाइनल सवाल में उनसे पूछा गया, “मिस यूनिवर्स ने महिलाओं की पीढ़ियों को प्रेरित किया है. आपका उन लोगों के लिए क्या संदेश है, जो आपको देख रही हैं?” मिस डेनमार्क ने जवाब दिया, “मेरा संदेश दुनिया भर के उन सभी लोगों के लिए है, जो मुझे देख रहे हैं- इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां से आते हैं या आपका अतीत कैसा रहा है. आप हमेशा अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत में बदलने का विकल्प चुन सकते हैं. आपका अतीत कभी यह तय नहीं करेगा कि आप कौन हैं. आपको बस संघर्ष करते रहना है. मैं आज यहां इसलिए खड़ी हूं क्योंकि मैं बदलाव चाहती हूं. मैं इतिहास बनाना चाहती हूं और यही मैं आज रात कर रही हूं, इसलिए कभी हार न मानें. हमेशा खुद पर और अपने सपनों पर विश्वास रखें. यही वह है जो आपको करना चाहिए.”
also read: Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा ने शो पर किया अपने प्यार का इजहार, जानिए क्या रहा चुम दरंग का रिएक्शन .