कहते हैं दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे इंसान खुद चुनता है और ये रिश्ता ऐसा होता है जो खून के रिश्ते के समान होता है। लेकिन आज के बढ़ते कलियुग में खून के रिश्ते धोखा दे जाते हैं तो ऐसे में दोस्तों से कोई उम्मीद करना घातक साबित हो सकता है। ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के जबलपुर में रहने वाले एक लड़के के साथ उसके दोस्त ने किया, जिसे जानकर आपका दोस्ती से भरोसा उठ जाएगा। दरअसल उस दोस्त ने महज 2500 रुपए का कर्ज न चुकाने पर अपने दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं, आरोपी ने अपने दोस्त के प्राइवेट पार्ट पर 100 बार लातें मारी। जब दोस्त की मौत हो गई तो आरोपी ने उसके चेहरे को पत्थर से कुचल दिया और शव पर बाइक गिराकर वह आग लगाने ही वाला था कि उसे पकड़ लिया गया।
घटना की खबर मिलते ही जबलपुर पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। मामला जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र के अंधमुक बाईपास का है। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान संजू लोधी के रूप में हुई है। जबकि आरोपी उसका जिगरी दोस्त पप्पू कोरी है। दोनों करीब 10 साल से साथ थे और एक ट्रक पर ड्राइवर कंडक्टर का काम करते थे। पुलिस के मुताबिक संजू कोरी ने कुछ समय पहले अपने दोस्त पप्पू को ढाई हजार रुपए उधार दिए थे।
पैसे न लौटाने पर की हत्या
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पप्पू यह रकम नहीं दे पाया था, इसलिए दोनों के बीच कई बार झगड़ा और हाथापाई हो चुकी है। आरोप है कि एक दिन संजू ने पप्पू की जेब से जबरन 1500 रुपए निकाल लिए। उस दिन भी दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ था। इससे पप्पू कोरी खुद को अपमानित महसूस करने लगा था। इसी बीच बुधवार को उसने मौका पाकर सोते समय संजू लोधी की हत्या कर दी। आरोपी ने पहचान मिटाने के लिए संजू के सिर पर भारी पत्थर पटक दिया।
माचिस के बिना नहीं लगा पाया आग
इसके बाद आरोपी दोस्ती की लाश लेकर बाइक से लेकर गया। सुनसान इलाके में शव को गिरा दिया। इसके बाद आग लगाने लगा। लेकिन बारिश की वजह से माचिस नहीं जल सकी और पुलिस को इस बात की भनक लगी तो उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी को गिरफ्तार कर उससे कड़ी पूछताछ की गई। पूरा मामला सामने आने के बाद आरोपी को घटनास्थल पर ले जाया गया, जहां से आरोपी के कपड़े और वारदात में इस्तेमाल किया गया पत्थर बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।
और पढ़ें: HIV दुल्हन: 5 दूल्हों के साथ एक दुल्हन ने मनाई सुहागरात, दूल्हों को तलाश रही 2 राज्यों की पुलिस