
छोटे परदे पर आने वाला कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है और ये चर्चा इस शो को छोड़ने वाले सदस्यों को लेकर है. दरअसल, कई समय के बाद फिर से परदे पर वापसी करने वाला 'द कपिल शर्मा शो' कॉमेडी शो नए किरदार देखने को मिले थे जिन्हें लोगों ने पसंद भी किया था. वहीं इस बीच अब कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर (Sidharth Sagar) ने शो छोड़ने का फैसला किया है.
जानकारी के अनुसार, कॉमेडी शो में मौसी, फनवीर सिंह और उस्ताद घरचोरदास जैसे किरदार निभाने वाले कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर (Sidharth Sagar) ने शो छोड़ने का फैसला किया है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थ सागर के शो छोड़ने की वजह इस शो के मेकर्स हैं. कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ अपनी फीस में बढ़ोतरी चाहते थे, लेकिन मेकर्स उनकी सैलरी बढ़ाने को तैयार नहीं थे. इसलिए उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया है. वहीं कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ कपिल शर्मा के शो के लिए मुंबई चले गए थे पर अब दिल्ली वापस आ गए हैं और उनके लौटने की संभावना बहुत कम है. फिलहाल अभी सिद्धार्थ सागर ने इन खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है और कमेंट करने से भी मना कर दिया है.
वहीं जब ये शो पिछले साल सितंबर में शुरू हुआ था तब कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) ने पैसों के कारण बाहर निकलने का फैसला किया था. वहीं बाद में कॉमेडियन चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) ने भी शो को बीच में ही छोड़ दिया था क्योंकि उन्होंने एक नई फिल्म साइन की थी. इसी के साथ भारती सिंह (Bharti Singh) ने भी शो छोड़ दिया था. हालांकि भारती सिंह ने खुद कहा था कि वो शो में कभी-कभी नजर आ सकती हैं.
No comments found. Be a first comment here!