कृष्णा, भारती और चंदन के बाद अब इस वजह से कपिल शर्मा का शो छोड़ रहे हैं कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर

By Reeta Tiwari | Posted on 2nd Feb 2023 | छोटा पर्दा
Comedian Siddharth Sagar

कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ने भी छोड़ा The Kapil Sharma Show 

छोटे परदे पर आने वाला कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show)  इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है और ये चर्चा इस शो को छोड़ने वाले सदस्यों को लेकर है. दरअसल, कई समय के बाद फिर से परदे पर वापसी करने वाला 'द कपिल शर्मा शो' कॉमेडी शो नए किरदार देखने को मिले थे जिन्हें लोगों ने पसंद भी किया था. वहीं इस बीच अब कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर (Sidharth Sagar) ने शो छोड़ने का फैसला किया है. 

Also Read- Big Boss 16: प्रियंका और अर्चना पर लगा हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप, सूर्यदेव को दिया था अर्घ्य.

इस वजह से शो छोड़ रहे हैं सिद्धार्थ सागर

जानकारी के अनुसार, कॉमेडी शो में मौसी, फनवीर सिंह और उस्ताद घरचोरदास जैसे किरदार निभाने वाले कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर (Sidharth Sagar) ने शो छोड़ने का फैसला किया है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थ सागर के शो छोड़ने की वजह इस शो के मेकर्स हैं. कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ अपनी फीस में बढ़ोतरी चाहते थे, लेकिन मेकर्स उनकी सैलरी बढ़ाने को तैयार नहीं थे. इसलिए उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया है. वहीं कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ कपिल शर्मा के शो के लिए मुंबई चले गए थे पर अब दिल्ली वापस आ गए हैं और उनके लौटने की संभावना बहुत कम है. फिलहाल अभी सिद्धार्थ सागर ने इन खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है और कमेंट करने से भी मना कर दिया है. 

कृष्णा, भारती और चंदन ने भी छोड़ा था शो 

वहीं जब ये शो पिछले साल सितंबर में शुरू हुआ था तब कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) ने पैसों के कारण बाहर निकलने का फैसला किया था. वहीं बाद में कॉमेडियन चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) ने भी शो को बीच में ही छोड़ दिया था क्योंकि उन्होंने एक नई फिल्म साइन की थी. इसी के साथ भारती सिंह (Bharti Singh) ने भी शो छोड़ दिया था. हालांकि भारती सिंह ने खुद कहा था कि वो शो में कभी-कभी नजर आ सकती हैं.

Also Read - BIGG BOSS 16: शो से बाहर आने के बाद टीना ने मचाया बवाल, फराह खान, बिग बॉस के मेकर्स और शो के कंटेस्टेंट्स पर लगाए ये गंभीर आरोप.

Reeta Tiwari
Reeta Tiwari
रीटा एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रीटा पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रीटा नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.