Big Boss 16: प्रियंका और अर्चना पर लगा हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप, सूर्यदेव को दिया था अर्घ्य

By Reeta Tiwari | Posted on 28th Jan 2023 | छोटा पर्दा
Bigg Boss 16

प्रियंका और अर्चना पर लगा हिंदुओं भावनाओं को आहत करने का आरोप 

छोटे पर्दे का कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस का सीजन 16 (Bigg Boss 16) अपन अंतिम पड़ाव पर है और जल्द ही इस शो को फिनाले होने वाला है जो तय करेगा कि कौन इस शो का विजेता होगा. वहीं इस विजेता की घोषणा होने से पहले सोशल मीडिया पर प्रियंका और अर्चना को लेकर विवाद शुरू हो गया है. 

Also Read-सलमान खान की जगह फराह खान होस्ट करेंगी बिग बॉस का शो, जानिए क्या है वजह.

जानिए क्या है मामला?

सोशल मीडिया पर अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसने विवाद का रूप ले लिया है और अब इन तस्वीरों को लेकर कहा जा रहा है कि प्रियंका और अर्चना दोनों ने ही हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है. दरअसल, हाल ही के एक एपिसोड में अर्चना और प्रियंका को सूर्य को अर्घ देते देखा गया. इसे लेकर व्यूअर्स का दावा है कि दोनों ने बिना नहाए ऐसा किया है. इतना ही नहीं, व्यूअर्स का कहना है कि दोनों जिस कप में कॉफी पीती हैं, उसी से उन्होंने सूर्य देव को जल चढ़ाया है. अब इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स दोनों कंटेस्टेंट्स को जमकर ट्रोल कर रहे हैं साथ ही ये भी कहा है कि इन दोनों ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है.  

ट्विटर पर लोगों ने जाहिर किया गुस्सा 

वहीं इस मामले को लेकर एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, ' एक ने जिस गिलास पानी पीती है उसमें, बिना फ्रेश हुए और दूसरी ने एक कप कॉफी का आनंद लेते हुए सूर्य देव को अर्घ्य दिया. ये आस्था का मजाक उड़ाने जैसा है.' तो दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैं भी यही कहने वाली थी, जागा, ऊपर गई वहां, पहले से ही रखा हुआ ग्लास उठाया और अर्घ दे दिया.  वो किसी का झूठा पानी भी हो सकता है. कॉफी पीते-पीते झूठे मुंह ही ड्रामा शुरू, अर्चना ने मुंह भी नहीं धोया था और उठ कर ये सब.' इसके अलावा भी कई यूजर्स ने इसी तरह से नाराजगी जाहिर की है. 



 टीना होगी शो से बाहर

दूसरी ओर खबरें आ रही हैं कि टीना दत्ता फिनाले के इतना करीब आने के बाद शो से अलविदा लेने वाली हैं. मामले को लेकर बिग बॉस शो की खबर देने वाले पोर्टल द खबरी ने अपने एक ट्वीट में लिखा है, 'एक्सक्लूसिव और कंफर्म, टीना दत्ता घर से बाहर हो गई हैं. वहीं इस हफ्ते टीना दत्ता, प्रियंका चौधरी, शालिन भनोट और शिव ठाकरे के सिर नॉमिनेशन की तलवार लटकी थी. अब कहा जा रहा है कि टीना दत्ता का सफर शो से खत्म हो गया है. वहीं तीन के शो से बाहर होने के बाद शालिन, अर्चना गौतम, प्रियंका, शिव, सुम्बुल तौकीर, निमृत कौर अहलूवालिया और एमसी स्टेन फिनाले की रेस में आगे बढ़ जाएंगे.

Reeta Tiwari
Reeta Tiwari
रीटा एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रीटा पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रीटा नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.