BIGG BOSS 16: शो से बाहर आने के बाद टीना ने मचाया बवाल, फराह खान, बिग बॉस के मेकर्स और शो के कंटेस्टेंट्स पर लगाए ये गंभीर आरोप

By Reeta Tiwari | Posted on 30th Jan 2023 | छोटा पर्दा
 tina dutta

शो से बाहर होते ही टीना ने बिग बॉस शो को लेकर किए बड़े खुलासे 

हर समय चर्चा में रहने वाला छोटे परदे का बिग बॉस शो (Bigg Boss-16) इस बार फिर से चर्चा में बना हुआ है और ये चर्चा इस शो की कंटेस्टेंट टीना (Tina Dutta) को लेकर है. दरअसल, इस शो के फिनाले में महज कुछ ही समय बचा है लेकिन इस शो के फिनाले से पहले ‘उतरन’ नाटक की बहू टीना दत्ता शो से बाहर हो गयी हैं. वहीं शो से बाहर आने के बाद उन्होंने बिग बॉस शो पर कई सारे आरोप लगाये हैं.

Also Read- Big Boss 16: प्रियंका और अर्चना पर लगा हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप, सूर्यदेव को दिया था अर्घ्य.

बिग बॉस में कैसा रहा टीना का सफ़र  

बिग बॉस सीजन-16 (Big Boss Season-16) में टीना का सभी शो के कंटेस्टेंट प्यार के साथ-साथ लड़ाई झगड़े देखने को मिला. इसी बीच टीना दत्ता और शालीन भनोट (Shaleen Bhanot) के बीच एक प्यार का रिश्ता बनता हुआ भी नजर आया. जहां इन दोनों के रिश्ते को एक सच्चा रिश्ता माना जा रहा था वहां शो के दौरान इन दोनों को लेकर कई ऐसे खुलासे हुए कि इन दोनों के बीच दूरियां आ गई और अब हाल ही में टीना शो से बहार हो गयी. वहीं इस बीच टीना दत्ता ने बिग बॉस के मेकर्स पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके अलावा निमृत कौर (Nimrit Kaur) और शालीन को लेकर भी कई सारे खुलासे किए हैं.

टीना ने फराह खान पर लगाए आरोप

ग्रैंड फिनाले से 15 दिन पहले टीना दत्ता शो से बाहर हो चुकी और उन्होंने शो से बाहर आने के बाद बिग बॉस के मेकर्स (bigg boss Makers) पर भी गंभीर आरोप लगाए. रिपोर्ट की अनुसार, एविक्शन से पहले होस्ट फरान खान ने टीना दत्ता को खरी-खोटी सुनाई थी और कहा था कि, वह पूरे सीजन सबको यूज करती रही हैं. इसके अलावा घर की असली मास्टरमाइंड भी टीना दत्ता ही है. जिसके बाद टीना दत्ता ने शो से बाहर होने के बाद फराह खान (farah khan) पर अपनी सारी भड़ास निकाली. टीना दत्ता ने कहा कि “यह सब मंडली के फेवर के लिए था और मुझे फराह मैम से ऐसी उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी. हर वीकेंड का वार पर डांट पड़ती थी, जिसके बाद वह सदमे में आ गई थी.”


तीन के साथ हुआ है पक्षपात

इसी के साथ एक्ट्रेस ने ये कहा कि “वह इतनी दहशत में थी कि अपना गेम खेल भी नहीं पा रही थी. बिग बॉस भी मंडली की तरफ ही थे और उनके साथ काफी पक्षपात हुआ है. निमृत कौर को सब कुछ प्लेट में सजाकर मिला. उसे पहले टिकट टू फिनाले दिया गया और फिर नॉमिनेशन से भी बचा लिया गया. बिग बॉस में हर टास्क इतनी चालाकी से रखा गया कि हम कभी निमृत से टिकट टू फिनाले छीन ही नहीं सकते थे. आपसी सहमति कभी बनती ही नहीं थी क्योंकि वही लोग संख्या में ज्यादा थे तो जीतते भी वही थे.” इसके बाद टीना दत्ता ने शालीन भनोट पर उनकी इमेज खराब करने का भी आरोप लगाया. टीना ने कहा कि वह कभी भी शालीन से मिलना पसंद नहीं करेंगी.

Also Read- सलमान खान ने इशारों-इशारों में किया बिग बॉस सीजन-16 के विनर के नाम का खुलासा.

Reeta Tiwari
Reeta Tiwari
रीटा एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रीटा पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रीटा नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.