इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी विश्वकप 2019 के 27वे मैच में आज भारत का मुक़ाबला अफ़ग़ानिस्तान से है. भारत का अब तक का विश्वकप सफर शानदार रहा है और टीम ने अभी तक खेले अपने सभी मैच जीते हैं. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों को आसानी से हरा चुकी है. ऐसे में आज अफ़ग़ानिस्तान के सामने भारतीय टीम को बहुत ज्यादा सोच विचार करने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों शानदार लय में है और टीम के प्रदशन ने भी भारतीय टीम की फॉर्म को दर्शाया है. भारतीय बल्लेबाज़ी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 2 मैच में 300 से अधिक का स्कोर खड़ा किया है. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मैच में पहले गेंदबाज़ी करने पर टीम ने अफ्रीका को 227 रन पर रोका है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कई भारतीय टीम दोनों डिपार्टमेंट में मज़बूत है.
बल्लेबाज़ी में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली के बल्ले से रन निकले हैं तो गेंदबाज़ी में बुमराह, चहल और कुलदीप का जादू सर चढ़ के बोल रहा है, ऐसे में अफ़ग़ानिस्तान टीम के लिए भारत के खिलाफ जीत दर्ज़ करना नामुमकिन जैसा है. अफ़ग़ानिस्तान टीम की बात करें तो टीम इस विश्वकप से बाहर होने वाली पहली टीम बनने की कगार पर खड़ी है, टीम ने अभी तक खेले अपने पांचो मुक़ाबले हारे हैं और आज भारत के सामने उसका जीत दर्ज़ करना असंभव कार्य जैसा है.
टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज़ राशिद खान लय में नहीं हैं और अपने पिछले मुक़ाबले में शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. पिछले मैच में राशिद खान बेहद महंगे साबित हुए थे और उनका मनोबल गिरा हुआ है. राशिद अफ़ग़ानिस्तान टीम की सबसे मज़बूत कड़ी हैं और उनका फॉर्म में न होना टीम के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. पिछले मैच जो देखें तो अफ़ग़ानिस्तान अपनी गेंदबाज़ी की कड़वी याद को भुलाना चाहेगा लेकिन बल्लेबाज़ी में टीम ने पूरे पचास ओवर्स खेले जिससे टीम के बल्लेबाज़ों का कुछ मनोबल तो जरूर बढ़ा होगा.
गुलाबुद्दीन नाइब, रेहमत शाह और शाहिदी ने अच्छी बल्लेबाज़ी की थी और आज अफ़ग़ानिस्तानी बल्लेबाज़ भारतीय टीम के सामने भी उस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे. मौसम की बात करें तो मौसम साफ़ है और आज बारिश मैच में खलल नहीं डालेगी. आंकड़ों पर नज़र डालें तो दोनों टीमों ने बहुत अधिक मैच नहीं खेले हैं और अभी तक हुई 2 भिंडत में एक मैच भारत ने जीता है वही एक मुक़ाबला टाइ रहा था. देखने वाली बात होगी की आज अफ़ग़ानिस्तान भारतीय टीम को कितना रोक पाता है.