प्रदूषण आज विश्व की सबसे बड़ी समस्या
pollution यानि की प्रदूषण आज के समय में दुनिया की बहुत बड़ी समस्या बनते जा रही है। प्रदूषण के कारण एक तरफ जहां पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग का शिकार होते जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ इस प्रदूषण के कारण इंसान बहुत सारी बिमारियों का शिकार हो रहा है। प्रदूषण से बचने का लिए, खासकर Air pollution से बचने के लिए आज-कल कुछ लोग व्यक्तिगत स्तर पर अपना बचाव कर रहे हैं, और इसका सबसे बड़े उदहारण कांग्रेस नेता और अपनी इंग्लिश के लिए बहुचर्चित शशि थरूर हैं। आपने सोशल मीडिया पर थरूर को हमेशा अपने गले में एक डिवाइस (Device) लटकाये देखा होगा, बहुत सारे लोगों को इनके पर्सनालिटी के कारण हमेशा से यह confusion रहा है की चाहे तो शशि थरूर कोई language ट्रांसलेटर लेकर घूमते हैं या फिर कोई मोबाइल फ़ोन, पर सचाई इनसे कोसो दूर है। रियलिटी में थरूर के गले में लटका यह डिवाइस एक एयर purifier है।
अब गले में लटके डिवाइस की वजह से थरूर मीडिया सुर्ख़ियों में
वैसे तो शशि थरूर हमेशा से अपने बयानों को लेकर या फिर धाकड़ इंग्लिश के कारण मीडिया की सुर्ख़ियों में बने रहते हैं, पर इस बार थरूर का ये डिवाइस उनको सुर्ख़ियों में ला रहा है। सोशल मीडिया पर आप शशि थरूर की कोई भी तस्वीर उठा कर देख ले आपको थरूर के गले में वो एयर purifier डिवाइस हमेशा लटका मिलेगा। ये डिवाइस न सिर्फ हवा को स्वच्छ बनाती है, बल्कि हवा से फैलने वाले वायरस (Airborne Virus) को भी फिल्टर करता है। इस खास प्यूरीफायर गैजेट का नाम AirTamer है, वहीं इस डिवाइस को चलते-फिरते इस्तेमाल किया जा सकता है। दूसरी तरफ इसे बनाने वाली कंपनी का यह दावा है कि ये डिवाइस अपने आसपास से 3 फीट तक की दूरी की हवा को साफ और तजा करता है। थोड़े समय पहले तक तो ये कूल से दिखने वाले डिवाइस रईश लोग ट्रेंड के तौर पर या बीमारी के कारण use करते थे, पर इस महामारी के दौर में और आने वाले कुछ समय में ये आम लोगों की भी जरूरत बन जाएगी।
इस 50 ग्राम के डिवाइस की कीमत है 10 हजार
इस 50 ग्राम के एयर purifier डिवाइस को आसानी से चार्ज किया जा सकता है, जबकि इसकी बैटरी capecity 150 घंटे तक की है यानि की 6 दिनों से उपर। फिलहाल तो इस डिवाइस की कीमत 8 से 10 हजार रूपये है, पर आने वाले दिनों में और इस महामारी के दौर में टेक कंपनियों में competition के कारण इसके मूल्यों में गिरावट (कमी) आ सकती है। यह गले में पहनने वाला एयर purifier केवल एक चालू और बंद बटन के साथ उपयोग किया जा सकता है।
इस डिवाइस के पीछे एक लाइट लगी होती है अगर ये हरे रंग की जली तो आपका डिवाइस चालू है और लाल जली तो ये डिवाइस के फुल चार्ज होने का संकेत है। जो लोग इन समय में ज्यादा सेफ्टी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए AirTamer असली गेम चेंजर साबित हो सकता है।
Also read- थोड़े सुधार के बाद फिर बढ़ा दिल्ली का प्रदूषण, जानिए कब राहत मिलने के है आसार?