दिल्ली की जनता को प्रदूषण से राहत मिलने का नाम ही नहीं ले रही। दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक स्थिति में बना हुआ है। राजधानी में एक बार फिर से वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। यहां लगभग 4 दिनों से गंभीर श्रेणी में रहने के बाद शनिवार को थोड़ा बहुत राहत जरूर मिली थी, लेकिन स्थिति अभी भी बेहद खराब बनी हुई है। दिल्ली में AQI लगातार 300 के पार बना हुआ है।
बीते कुछ दिनों में मौसम के बदले हुए मिजाज और हल्की बारिश की वजह से दिल्ली NCR की हवा में कुछ सुधार आया था। यहां वायु प्रदूषण में थोड़ी कमी आई है। बावजूद इसके मंगलवार को भी दिल्ली का वायु गुणवत्ता स्तर बेहद खराब स्थिति में बना हुआ है। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के अनुसार मंगलवार को भी दिल्ली का AQI 347 है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।
दिल्ली का प्रदूषण कम करने के लिए सरकार की तरफ से कई कदम भी उठाए गए, लेकिन इससे केवल कुछ ही दिन राहत मिली। फिर से वापस वही स्थिती बन गई। एक्सपर्ट के मुताबिक वैसे तो हर साल दिसंबर महीने में पॉल्यूशन के स्तर में सुधार देखने को मिलता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा। जब तक ठोस कदम नहीं उठाए जाते, तब तक जहरीली हवा में ही दिल्ली वालों को सांस लेना होगा। हालांकि इस बीच दिल्ली में जल्द ही बारिश होने की भी संभावनाएं जताई जा रही है, जिससे दिल्ली की हवा में सुधार की उम्मीद है।
गौरतलब है कि रविवार रात हुई बारिश से प्रदूषण कम हो गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 283 रहा, जो खराब श्रेणी में था। वहीं एक दिन पहले दिल्ली का एयर इंडेक्स 459 था। इस तरह एयर इंडेक्स 176 अंकों का सुधार हुआ था।