राजधानी दिल्ली में हर साल प्रदूषण की शिकायत रहती है। जिसके चलते माना जाता है कि दिल्ली मे रहने वाले जहरीली हवा पी रहे है। ऐसे में दिल्ली कई बार दुनिया की स्मोग राजधानी साबित हुई। हर साल दिल्ली दुनिया की सबसे ज्यादा जहरीली हवा फेकने वाला शहर बन जाता है। ऐसे में अब दिल्ली सरकार ने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए बड़ा फैसला किया है।
दरअसल, राजधानी में वाहनों से होने वाले बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली सरकार ने अक्टूबर से फरवरी तक भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी है। ये आदेश केवल कॉमर्सियल वाहनों पर लागू होगा। इसके अलावा फल, सब्जियां, अनाज, दूध और जरूरी सामान को ले जाने वाले वाहनों को एंट्री दी जाएगी।
गौरतलब है कि सर्दियों में पराली जलाने और वाहनों के कारण प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है। और लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सरकार ने ये फैसला सर्दियों में होने वाले भारी प्रदूषण के मद्देनजर लिया है। जाहिर है कि सर्दियों में दिल्लीवालों को सबसे ज्यादा प्रदूषण की मार झेलनी पड़ती है।
अब दिल्ली सरकार ने पहले से ही एहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए है। सर्दियों में प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए केजरीवाल सरकार ने मीडियम और भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि जानकारी के मुताबिक, CNG, Electric ट्रक और निजी वाहनों पर कोई रोक नहीं रहेगी। लेकिन ऐसे में सरकार का ये कदम कितना कारगर साबित होगा है ये तो आने वाला समय ही बताएगा।