टीम इंडिया के स्टार क्रिकेट शिखर धवन की उम्र 37 साल से ज्यादा हो चुकी है और वह फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं. वैसे बाएं हाथ के इस अनुभवी बल्लेबाज ने उम्मीद नहीं हारी है और वह 31 मार्च से शुरू होने जा रहे आईपीएल 2023 में अपना जलवा दिखाने के लिए काफी बेकरार हैं. खास बात ये है की इस बार आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के मैनेजमेंट ने उन्हें टीम की कप्तानी करने का जिम्मा सौंप दिया है इसके पहले भी वो दिल्ली की कप्तानी कर हैं. पिछले कुछ महीनों से धवन भले ही क्रिकेटिंग एक्शन से दूर थे, लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी ट्रेंडिंग रील्स से हमेशा से ही चर्चा का विषय बने रहते हैं. लेकिन इन सब से हटकर अगर उनके क्रिकेटिंग करियर को देखा जाए तो शायद ये एकमात्र ऐसा खिलाड़ी है जिसे BCCI ने बिना किसी गलती के टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. लेकिन दूसरी तरफ शिखर हैं बेफिक्रे मिजाज़ वाले जो इन सबसे हटके आगे की सोच रखते हैं.
दिसम्बर में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच
साल 2023 में शिखर ने भले से अभी तक कोई अन्तराष्ट्रीय मैच न खेला हो लेकिन लेकिन इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में अपनी भागीदारी को लेकर अभी भी उनकी उम्मीदें कम नहीं हुई हैं. और हो भी क्यों न क्योंकि 31 मार्च से आईपीएल जोई शुरू हो रहा है. अगर इस टूर्नामेंट में शिखर अच्छे टच में नज़र आते हैं या फिर यूं कह लें की उनके बल्ले से अच्छे खासे रन बरसते हैं तो ODI के लिए उनकी उम्मीदें बरकरार रहेंगी.
हमारी राय में धवन को एक चांस देना तो बनता है जैसे बाकी खिलाडियों को मिला है क्योंकि बाईलेटरल सीरीज में भले ही कभी शिखर का प्रदर्शन कम हुआ हो लेकिन ICC के सारे टूर्नामेंट्स में उनका रिकॉर्ड शानदार है. जिनकी बराबरी रोहित और विरत भी नहीं कर सकते. पिछले साल नवम्बर में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ हुए सीरीज में रोहित की गैर मौजूदगी में शिखर ने ही कमान संभाली थी और दिसम्बर में बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था उसके बाद नए साल से ही वो टीम से बाहर चल रहे हैं.
ICC टूर्नामेंट जमकर बोलता है शिखर का बल्ला
BCCI तो क्या पूरे क्रिकेट फैन्स को ये साफ़ दिख गया है कि रोहित के साथ ओपनिंग में शुभमन गिल ने शिखर की जगह ले ली है. और शुभमन गिल भी मिले मौके को पूरी तरह से भुना रहे हैं और विश्वकप की दावेदारी लगभग पक्की कर ली है.लेकिन इसके बावजूद धवन का टीम में चुना जाना गेंमचेजर साबित हो सकता है और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए धवन का अनुभव भी काफी काम आ सकता है.
ALSO READ: क्रिकेट के मैदान पर पायजामे से बाहर निकले अफरीदी, भारत को लेकर फिर उगला जहर.
वैसे भी आईसीसी टूर्नामेंट्स और एशिया कप में गब्बर का बल्ला जमकर बोलता है. चैम्पियंस ट्रॉफी-2013 में शिखर ने 90.75 की औसत से 363 रन, एशिया कप-2014 में 48 की औसत से 192 रन, वर्ल्ड कप-2015 में 51.50 की औसत से 412 रन, चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 में 67.60 की औसत से 338 रन और एशिया कप में 68.40 की औसत से 342 रन बनाए थे. वहीं इंग्लैंड में आयोजित 2019 विश्व कप के दौरान चोटिल होने से पहले भी शिखर धवन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और और लगातार दो बार गोल्डन बैट भी मिल चुका है.
बड़े टूर्नामेंट्स में शिखर धवन का प्रदर्शन:
- एशिया कप (वनडे)- 9 मैच, 534 रन 59.33 औसत, 2 शतक और 2 अर्धशतक
- वनडे विश्व कप- 10 मैच, 537 रन, 53.70 एवरेज, 3 शतक और 1 अर्धशतक
- आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी- 10 मैच, 701 रन, 77.88 एवरेज, 3 शतक और 3 अर्धशतक
हिट है रोहित-धवन की जोड़ी
शिखर धवन ने कप्तान रोहित शर्मा ने मिलकर टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताए हैं. बतौर ओपनर शिखर धवन और रोहित ने मिलकर पांच हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और वनडे क्रिकेट में सबसे सुक्सेस ओपनिंग पेयर के मामले में वे चौथे नंबर पर हैं. अब तक शिखर धवन और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने 115 वनडे मैचों में 45.55 की औसत 5148 रन बनाए. और इस जोड़ी ने साथ मिलकर 18 शतकीय और 15 अर्धशतकीय पारियां खेली.
ALSO READ: ‘दो बार ICC ट्राफी के फाइनल में पहुंचे, फिर भी कहा फेल कप्तान…
अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी हुई नाइंसाफी!
वैसे शिखर के पिछले दो से तीन साल के करियर को देखा जाए ऐसा लगता है की अब शायद BCCI के किसी भी प्लान में शिखर का नाम नहीं है. क्योंकि तबसे से तीन बड़े टूर्नामेंट हो चुके हैं लेकिन किसी में भी मुका नहीं मिला है. पहले टी 20 वर्ल्ड कप फिर एशिया कप, फिर ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप तीनों में से किसी भी लिस्ट में शिखर का नाम स्टैंडबाई में भी नहीं रखा गया था जिससे ये साफ़ नज़र आता है कि शिखर की अब अंतर्राष्ट्रीय सफ़र से छुट्टी हो गयी है.
धवन ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल गेम साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने इस फॉर्मेट में अपना आखिरी मुकाबला साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. 37 साल के धवन ने आईपीएल 2022 में भी शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन फिर भी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली थी. आईपीएल 2022 में धवन ने 14 मैचों में 38.33 की औसत से 460 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे.
शिखर ने कही ये बड़ी बात
एक प्रेस कांफ्रेंस में शिखर ने कहा कि, ‘मैं जहां भी हूं, बहुत खुश और संतुष्ट हूं. मैं सुनिश्चित करता हूं कि मेरी प्रक्रिया मजबूत हो. निश्चित रूप से मेरे वापस टीम में आने का मौका हमेशा रहता है. उन्होंने कहा कि अगर मुझे फिर से टीम में मौका मिलता है तो यह मेरे लिए अच्छा होगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो भी यह अच्छा है. मैंने काफी कुछ हासिल किया है और अपनी उपलब्धि से खुश हूं. जो मेरे हिस्से का होगा वह मुझे मिलेगा. मैं किसी चीज को लेकर बेताब नहीं होता हूं.
शिखर धवन का इंटरनेशनल रिकॉर्ड:
- वनडे इंटरनेशनल- 167 मैच, 6793 रन, 44.11 एवरेज, 17 शतक और 39 अर्धशतक
- टी20 इंटरनेशनल- 68 मैच, 1759 रन, 27.92 औसत, 11 अर्धशतक
- आईपीएल- 206 मैच, 6244 रन, 35.08 औसत, दो शतक और 47 अर्धशतक
- टेस्ट क्रिकेट- 34 मैच, 2315 रन, 40.61 औसत, सात शतक और 5 अर्धशतक