IPL Hat Trick All time – IPL 2023 में पहली हैट्रिक देखने को मिली है और ये हैट्रिक IPL के 13वें मैच में देखने को मिली. दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस के स्टार लेग स्पिनर राशिद ने 17वें ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया.जानकारी के अनुसार, हार्दिक पंड्या इस मैच में नहीं खेल रहे थे जिसकी वजह से इस मैच की कप्तानी राशिद (Rashid Khan) को सौंपी गयी थी. वहीं इस मैच के दौरान राशिद ने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को अपने ओवर की पहली तीन गेंदों पर आउट कर दिया और अफग़ानिस्तान के सुपरस्टार स्पिनर ने ये हैट्रिक (Rashid Khan Hat Trick) उस समय पर ली जब उनकी टीम जीत संघर्ष कर रही थी.
हैट्रिक से हुआ गुजरात को हुआ फायदा
गुजरात के 204 रन बनाने के बाद कोलकाता ने भी ज़ोरदार जवाब दिया. वेंकटेश अय्यर के दम पर केकेआर ने 16वें ओवर तक 4 विकेट खोकर 155 रन बना लिए जिसके बाद कप्तान राशिद खुद अटैक पर आये. राशिद ने आख़िर में लेग स्पिनर ने ओवर की शुरुआत तीन गेंदों में आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को आउट कर हैट्रिक पूरी की लेकिन ये हैट्रिक के बाद भी गुजरत मैच हार गयी.
Rahid Khan Hat Tricks
इससे पहले भी कई सारे गेंदबाजों को हैट्रिक का मौक़ा मिला था लेकिन वो इस मौके से चूक गए थे और अब राशिद ने पहली हैट्रिक का खिताब अपने नाम किया है. राशिद ने इस सीजन की यह पहली हैट्रिक है. वहीं इस टूर्नामेंट में ये राशिद की पहली यह पहली हैट्रिक हो लेकिन टी20 क्रिकेट मे कुल चौथी बार उन्होंने ये कमाल लिए है और ऐसा करने वाले वह पहले गेंदबाज़ बन गये हैं.
राशिद की मेहनत पर रिंकू ने फेरा पानी
जहाँ राशिद ने तीन विकेट लेकर टीम की वापसी करवाई तो वहीं आखिरी ओवर में उनकी सारी कोशिश पर रिंकू ने पानी फेर दिया. आखिरमें रिंकू सिंह नाम के खिलाडी ने सारी म्हणत पर पानी फेर दिया. आखिरी ओवर में कोलकाता को 29 रनों की जरूरत थी और फिर रिंकू सिंह ने दूसरी से लेकर छठी गेंद तक लगातार 5 छक्के जमाकर केकेआर को रोमांचक जीत दिलाई.
IPL Hat Trick All time
IPL में अभी तक 22वीं हैट्रिक रही और ये सभी हैट्रिक 19 गेंदबाजों ने लगाई है. आईपीएल हैट्रिक की लिस्ट में सबसे पहला नाम लक्ष्मीपति बालाजी दूसरा अमित मिश्रा, तीसरा मखाया एनटिनी, चौथा नाम युवराज सिंह, पांचवा रोहित शर्मा, छठा नाम युवराज सिंह, सांतवां नाम प्रवीण कुमार, आठवां नाम अमित मिश्रा, नौवां नाम अजीत चंदीला, दसवां नाम सुनील नरेन का हैं. इसके बाद अमित मिश्रा, प्रवीण तांबे, शेन वॉटसन, अक्षर पटे , सैमुअल बद्री, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट, सैम कुरेन, श्रेयस गोपाल, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, राशिद खान कका नाम भी शामिल हैं.
Also Read- IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की सूची