दो मुल्कों के बीच क्रिकेट को लेकर छिड़ी जंग
भारत पकिस्तान के बीच तो वैसे हजारों लड़ाइयां होते रहती है, पर क्रिकेट पर दोनों मिलकों की आपसी सहमति बनी रहती थी। हाल ही में दोनों मुल्कों ने क्रिकेट के मुद्दे पर भी आपस में तना-तनी शुरू कर दी है। अगर आप भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्डों के बीच की तू-तू मैं-मैं सुनेंगे तो आपको लगेगा की आप दो बच्चों के बीच हो रही लड़ाई का मजा ले रहे हैं। जहां अगले साल पाकिस्तान में होने वाली एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर जाने से साफ़ मना कर दिया वहीं दूसरी तरफ अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पलटवार करते हुए बुधवार को संकेत दिया है कि अगर भारत एशिया कप के लिए अपनी टीम नहीं भेजेगा तो हम भी भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में अपनी पाकिस्तानी टीम को नहीं भेजेंगे।
जय शाह के बयान से भड़की पकिस्तान
इस लड़ाई की शुरुआत तब हुई जब BCCI सचिव जय शाह ने एक बयान दिया, जिसमे उन्होंने साफ़ कह दिया की भारतीय टीम पाकिस्तान में होने वाली एशिया कप में हिस्सेदारी नहीं लेगी। जिस कारण पाकिस्तान पर संकट के बदल छाते दिख रहे है। पूर्वानुमान लगाए जा रहे हैं कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान से छिन सकती है। BCCI के साथ-साथ एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष जय शाह ने बयान देते हुए कहा कि “एशिया कप 2023 एक न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा। उसके आगे जय शाह ने कहा कि मैं ACC अध्यक्ष के रूप में यह कह रहा हूं। भारतीय टीम वहां नहीं जा सकते, जबकि पाकिस्तान की टीम यहां नहीं आ सकते। शाह ने एशिया कप को पकिस्तान से हटाने का संकेत देते हुए कहा कि पहले भी एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर खेले गए हैं।
पाकिस्तान का पलटवार
बुधवार को जय शाह के बयान के बाद PCB ने आधिकारिक रूप से अपना जवाब दिया है। PCB ने लिखा कि “एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह द्वारा अगले साल होने वाले एशिया कप को न्यूट्रल स्थान पर शिफ्ट करने को लेकर की गई टिप्पणी आश्चर्यजनक और निराशाभरी है। PCB ने अपने बयान में आगे कहा कि जय शाह एशियाई क्रिकेट परिषद के बोर्ड या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ बिना किसी बात-चित के ये बयान दिया है। PCB ने सांकेतिक चेतवानी देते हुए कहा कि उनके दीर्घकालिक परिणामों और निहितार्थों के बारे में बिना किसी विचार किये ये टिप्पणी की गई थी। PCB के इस दीर्घकालिक परिणामों और निहितार्थों का मतलब निकाला जाये तो संकेत यही मिलता है की भारत में होने वाले अगले विश्व कप में पाकिस्तान भी शायद अपनी टीम को ना भेजे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयानों से वर्ल्ड कप से हटने का इशारा जरूर दिया है, मगर ऐसा करना पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होगा। आप अगर इतिहास के पन्नों को पलटें तो आपको ये साफ दिखेगा की एशिया कप पहले भी न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाता रहा है, जबकि वर्ल्डकप के लिए पाकिस्तान की टीम तमाम विवादों के बीच भी भारत आती रही है।
Also read- भारतीय टीम का नया अवतार आया सामने…One Blue Jersey हुई लॉन्च…