बीसीसीआई (BCCI) ने करी भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च
बीसीसीआई (BCCI) ने एक मेगा इवेंट में भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च करी है जिसके बाद अब भारतीय टीम इस नयी जर्सी में नजर आएगी. वहीं इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम नेवी ब्लू रंग की जर्सी पहनती है. लेकिन इस बार भारतीय टीम की नयी जर्सी का रंग ब्लू है।
टीम इंडिया की वन ब्लू जर्सी
इस वन ब्लू जर्सी को लांच करते हुए बीसीसीआई ने ट्वीट करके लिखा “हर क्रिकेट प्रशंसक के लिए, यह आपके लिए है। पेश है नई टी20 जर्सी – वन ब्लू जर्सी”. इससे पहले पिछले वर्ल्ड कप की जर्सी को बिलियन चीयर्स जर्सी नाम दिया गया था. वहीं इसका पैटर्न टीम इंडिया के फैंस को काफी पसंद आया था और इस जर्सी का रंग गहरा नीला था। वहीं इस बार टीम इंडिया की जर्सी नेवी ब्लू रंग की है. वहीं आगामी टी20 विश्व कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम की बिल्कुल नई जर्सी दिखाई देगी.
ऐसी है टीम इंडिया की वन ब्लू जर्सी का रंग
BCCI द्वारा जारी की गयी पोस्ट में टीम इंडिया की एक तस्वीर है जो कि नई किट पहने हुए है और इस तस्वीर में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और महिला टीम के सदस्य जैसे हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा और रेणुका सिंह नई जर्सी पहने हुए हैं। वहीं इस नयी जर्सी में कंधे और आस्तीन गहरे नीले रंग के हैं और बाकी किट हल्के नीले रंग की है। वहीं जर्सी के बायीं ओर एक छोटा सा डिजाइन भी है।
नयी जर्सी के साथ मैदान में उतरेगी टीम
इस नयी जर्सी के साथ टीम इंडिया मंगलवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। वहीं साथ ही उस प्लेइंग-11 के साथ उतरने की कोशिश करेगी, टी-20 वर्ल्ड कप में खिलाना चाहते हैं।वहीं ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन होना है और इस दौरान टीम इंडिया का पहला मुकाबला रविवार 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है।