भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वार्षिक अनुबंध की घोषणा की है और ये अनुबंध साल 2022-23 के लिए सालाना अनुबंध का है. वहीं इस बार इस अनुबंध में रवींद्र जडेजा की शीर्ष ग्रेड में पहली बार इंट्री हुई है.
रवींद्र जडेजा की ए-प्लस ग्रेड में एंट्री
जानकरी के अनुसार, बोर्ड सालाना अनुबंध के तहत “ए-प्लस”, “ए”, “बी” और “सी” को मिलाकर चार कैटेगिरी में वार्षिक अनुबंध प्रदान करता है. वहीं शीर्ष ग्रेड A प्लस के तहत सालाना सात करोड़, ए के तहत पांच करोड़, बी के तहत तीन और सी ग्रेड के तहत खिलाड़ियों को साल में रिटेनरशिप फीस प्रदान की जाती है. जहाँ पिछले कई सालों से ए प्लस कैटेगिरी में रोहित, विराट और जसप्रीत बुमराह थे तो वहीं इस बार रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम भी इसमें शामिल हो गया है.
ग्रेड ए प्लस में ये खिलाड़ी हैं शामिल
इस ग्रेड ए प्लस में रोहित शर्मा (Rohit sharma), विराट कोहली (virat Kohli), जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम शमिल है. इस साल जडेजा के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से बीसीसीआई ने उन्हें शीर्ष ग्रेड में शमिल किया है वहीं ग्रेड ए (5 करोड़): हार्दिक पांड्या (hardik pandya), आर. अश्विन (R. Ashwin), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) साथ ही ग्रेड ए में अक्षर पटेल() की इंट्री हुई है.
ग्रेड बी से बाहर हुए ये खिलाड़ी
वहीं ग्रेड बी (3 करोड़): चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है. तो ईशांत शर्मा, शारदूल ठाकुर, अजिंक्य रहाणे बी ग्रेड से बाहर हो गए हैं. इस ग्रेड में श्रेयस अय्यर प्रमोट होकर आए हैं, तो सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल भी सी से बी ग्रेड में पहुंचे हैं. इसी के साथ ग्रेड सी (1 करोड़ सालाना): उमेश यादव, शिखर धवन, शारदूल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हूडा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिगंटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और केएस भरत हैं.
सी ग्रेड में 11 खिलाडियों का है नाम
सी ग्रेड में पहले 10 खिलाड़ी थे और अब इसमें इस साल 11 खिलाड़ी हो गए हैं. सालाना “सी” ग्रेड से इस बार भुवनेश्वर कुमार, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान, मयंक अग्रवाल और दीपक चाहर की छुट्टी हो गयी है, जबकि संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और केएस भारत को पहली बार अनुबंध मिला है.इसी के साथ कुलदीप यादव पिछले साल अनुबंध की इस कैटेगिरी से बाहर हो गए थे, लेकिन वह फिर वापस आए हैं. गिल प्रमोट होकर बी में पहुंच गए हैं. शिखर धवन को बीसीसीआई ने पिछले साल की तरह बरकरार रखा है.
Also Read- Suryakumar Yadav: वनडे में फिसड्डी साबित हो रहे हैं