इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का काउंटडाउन अब बस शुरू ही होने जा रहा है। अगले महीने मार्च के आखिरी हफ्ते से आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 26 मार्च से IPL 15 का धमाकेदार आगाज होने जा रहा है। वहीं 29 मई को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला होगा। बीते दिन गुरुवार को IPL गवर्निंग काउंसिल ने अपकमिंग सीजन को लेकर एक बैठक की, जिसमें कई फैसले लिए गए।
मुंबई-पुणे में होंगे लीग मैच
IPL 15 में 10 टीमें जुड़ने के बाद इस सीजन में कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। कोविड संकट को देखते हुए ये सभी मुकाबले मुंबई और पुणे के चार स्टेडियम में होंगे। वहीं बात अगर प्लेऑफ मुकाबलों की करें तो उसके लिए फैसला बाद में किया जाएगा।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 20 मुकाबले होंगे। इसके अलावा ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15 मैच, मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20 मैच और पुणे के एमसीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 15 मुकाबले होंगे। हर टीमें वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में अपने 4-4 मुकाबले खेलेंगी, तो वहीं ब्रेबोर्न और MCA स्टेडियम में 3-3 मुकाबले खेलने होंगे।
दो ग्रुप में बांटी गई टीमें
हर टीम कुल 14-14 लीग मुकाबले खेलेगीं। IPL 15 के लिए 10 टीमों को दो ग्रुप्स- Group A और Group B। दोनों ग्रुप में पांच टीमें होगीं। सभी टीमें को पांच टीमों के खिलाफ दो-दो मुकाबले खेलने होंगे। इसके अलावा चार टीमों के खिलाफ एक मैच खेलने का मौका मिलेगा।
Group A- मुंबई इंडियंस (MI), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)।
Group B- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT)।
अपने ग्रुप में हर टीम को अपने ग्रुप की बाकी चार टीम के खिलाफ 2-2 मैच खेलने होंगे। इसमें एक घरेलू मैच और एक अवे गेम शामिल होगा। इसके अलावा दूसरे ग्रुप की एक टीम के खिलाफ दो मुकाबले, तो वहीं बाकी 4 टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलना होगा।
किस टीम के खिलाफ कितने मैच खेलगीं टीमें?
जैसे Group A में मुंबई इंडियंस है, तो उसे अपने ग्रुप की बाकी टीमों KKR, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, और लखनऊ सुपर जायंट्स से दो-दो मुकाबले खेलने होंगे। साथ ही साथ मुंबई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी दो मैच खेलने होंगे और बाकी ग्रुप-B की टीमों के खिलाफ एक-एक मुकाबले में भिड़ना होगा।
ग्रुप बी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस से दो मुकाबले खेलने होंगे। राजस्थान के खिलाफ भी RCB दो मैच खेलेगीं, जबकि ग्रुप A की बाकी टीमों के खिलाफ RCB के खिलाफ एक मुकाबला खेलना होंगा।
मुंबई इंडियंस (MI):
दो मैच- KKR, RR, DC, LSG, CSK
एक मैच- SRH, RCB, PBKS, GT
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR):
दो मैच- MI, RR, DC, LSG, SRH
एक मैच- CSK, RCB, PBKS, GT
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK):
दो मुकाबले- SRH, RCB, PBKS, GT, MI
एक मुकाबला- KKR, RR, DC, LSG
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB):
दो मैच- CSK, SRH, PBKS, GT, RR
एक मैच- MI, KKR, DC, LSG
राजस्थान रॉयल्स (RR):
दो मुकाबले- MI, KKR, DC, LSG, RCB
एक मुकाबला- CSK, SRH, PBKS, GT
दिल्ली कैपटिल्स (DC):
दो मैच- MI, KKR, RR, LSG, PBKS
एक मैच- CSK, SRH, RCB, GT
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG):
दो मुकाबले- MI, KKR, RR, DC, GT
एक मुकाबले- CSK, SRH, RCB, PBKS
हैदराबाद सनराइजर्स (SRH):
दो मैच: KKR, CSK, RCB, PBKS, GT
एक मैच: MI, RR, DC, LSG
पंजाब किंग्स (PBKS):
दो मैच: DC, CSK, SRH, RCB, GT
एक मैच: MI, KKR, RR, LSG
गुजरात टाइटंस (GT):
दो मैच: LSG, CSK, SRH, RCB, PBKS
एक मैच: MI, KKR, RR, DC