अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फीफा विश्वकप फाइनल
फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup) अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और इस बार इस वर्ल्ड कप का फाइनल मैच अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच होने जा रहा है। जो रविवार 18 दिसंबर को भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे खेला जाएगा। वहीं इस बीच दोनों टीम के फैन्स इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं.
Also Read- FIFA World Cup: जानिए क्यों दिया जाता है फुटबॉल में किसी खिलाडी को गोल्डन बूट.
मेसी का खेलना मुश्किल
फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला जाना है। हालांकि इससे पहले अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी की चोट लग गयी है जिसकी वजह से कहा जा रहा है कि अर्जेंटीना के कप्तान और स्टार फुटबालर मेसी का इस मैच में खले पाना मुश्किल है. लेकिन अभी तक कोई फाइनल डिसीजन सामने नहीं आया है और अर्जेंटीना के खेमे में इसे लेकर काफी हलचल भी है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो यह तय है कि मेसी फाइनल मैच जरूर खेलेंगे क्योंकि यह उनका सपना है और वे हर हाल में अर्जेंटीना को विश्व चैंपियन बनाना चाहते हैं। मेसी ने 16 दिसंबर की ट्रेनिंग में हिस्सा नहीं लिया लेकिन वे रविवार को इतिहास बनाने के लिए मैदान पर जरूर उतरेंगे।
मेसी के लिए वर्ल्ड कप ट्रॉफी है सपना
लियोनेल मेसी का यह अंतिम फीफा विश्वकप है और इस वजह से उनके लिए ये मैच जीतना बहुत ही अहम है क्योंकि वो चाहते हैं कि वो अंतिम बार हिस्सा लेने के बाद वो चैंपियंस की ट्रॉफी के साथ अपने देश लौटें।
फ्रांस करना चाहती है अपना ख्वाब पूरा
वहीं फ्रांस की टीम भी इस मैच को जीतना चाहती है. इस टीम में कलियन एमबापे स्टार खिलाड़ी हैं और वे गोल्डेन बूट के भी हकदार हैं। वहीं लियोनेल मेसी भी गोल्डेन बूट की रेस में बने हुए हैं। जो भी खिलाड़ी फाइनल मुकाबले में बेहतर गोल करेगा वह गोल्डेन बूट का विनर होगा। इसी के साथ टीम फ्रांस इस मैच को जीतकर विश्व चैंपियन बनने का ख्वाब पूरा करना चाहती हैं।
कितना मिलेगा ईनाम
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 42 मिलियन डॉलर और रनर अपर रहने वाली टीम को 30 मिलियन डॉलर की ईनाम राशि दी जाएगी। वहीँ भारतीय रूपये में इसकी कीमत 3 अरब 47 करोड़ 48 लाख से ज्यादा ईनाम मिलेगा। वहीं रनर अप टीम को 2 अरब 48 करोड़ 20 लाख से ज्यादा की राशि ईनाम में दी जाएगी। इसी तरह तीसरे नंबर की टीम को 27 मिलियन डॉलर और चौथे नंबर की टीम को 25 मिलियन डॉलर की राशि मिलेगी।
दोनों टीमों के लिए खास है ये मैच
रविवर को दुनिया को नया विश्व चैंपियन मिल जाएगा। अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी हर हाल में अपना अंतिम विश्वकप जीतना चाहते हैं, वहीं फ्रांस भी इस खिताब को दोहराना चाहता है। जहाँ अर्जेंटीना ने 1978 और 1896 में विश्व कप जीता था तो वहीं फ्रांस की टीम ने 1998 और 2018 में विश्व चैंपियन बनी थी। वहीं इस बार दोनों टीम तीसरी बार ये खिताब आपन नाम करना चाहती है.