BCCI ने सीनियर सेलेक्शन कमेटी को किया बर्खास्त
भारत को टी-20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में मिली हार के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने एक बड़ा एक्शन लिया है. दरअसल, BCCI ने शुक्रवार की शाम को सीनियर सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया है जिसके बाद अब इस पदों पर नई भर्ती की जाएगी.
T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद BCCI ले सकती है बड़ा फैसला, जुड़ सकते है MS Dhoni भारतीय टीम से
BCCI ने लिया एक्शन
T20 विश्व कप में भारत का खराब प्रदर्शन करने के कारन बीसीसीआई (BCCI) पुरुषों की चयन समिति में पूरी तरह से बदलाव के लिए तैयार है. वहीँ इस मामले पर एक्शन लेते हुए उन्होंने चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली समिति को हटा दिया है.
विश्व कप बना एक्शन की वजह
चेतन शर्मा साल 2020 से नवंबर 2022 तक भारतीय क्रिकेट टीम सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष रहे. इस समिति के अन्य सदस्य हरविंदर सिंह, सुनील जोशी और देवाशीष मोहंती हैं. लेकिन उनकी अध्यक्षता वाली चयन समिति के तहत भारत कोई भी विश्व कप अपने नाम नहीं कर पाया. जिसकी वजह से BCCI ये बड़ा एक्शन लिया है.
क्यों हो रहा बदलाव
टी-20 विश्व कप में रोहित शर्मा एंड कंपनी सेमीफाइनल तक तो पहुंच गई थी. इस सीरीज की शुरुआत ही उसने पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत से की थी. इसके बाद साउथ अफ्रीका से उसे हार का सामना करना पड़ा, लेकिन भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उतरी. हालांकि, इस मैच में उसे 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी और भारतीय टीम का t20 विश्व कप जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया. तभी से ही बीसीसीआई मेन्स क्रिकेट टीम में बड़े फेरबदल की तैयारी में है.
ऐसे होगा नई कमेटी का चयन
BCCI ने सिलेक्शन कमेटी के 5 पदों के लिए 18 नवंबर को आवेदन दिया है. वहीं अब टी20 विश्व कप की हार के बाद पुरुषों की चयन समिति ने सभी पांच चयनकर्ताओं के लिए आवेदन पत्र जारी किए हैं. BCCI ने सर्कुलर जारी करते हुए सिलेक्शन कमेटी के लिए आवेदन जारी करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर है. बीसीसीआई के विज्ञापन के मुताबिक पदों के लिए आवेदन करने वाले को कम से कम 7 टेस्ट मैच या 30 फर्स्ट क्लास मैच या 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेलने का अनुभव होना चाहिए. जिन लोगों ने केवल लिस्ट ए और टी-20 क्रिकेट खेला है वह इस पद के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. इसके साथ ही इस पद के लिए आवेदन करने वाले का कम से कम 5 साल पहले रिटायर होना जरूरी है. एक व्यक्ति जो 5 सालों के लिए किसी भी क्रिकेट समिति का हिस्सा रहा है, वो इस पद के लिए आवेदन का पात्र नहीं होगा. वहीं, सिलेक्शन कमेटी के मेंबर्स के रिटायरमेंट की बात करें तो जब वह 60 साल का हो जाएगा तो उसका कार्यकाल समाप्त हो जाएगा.
Also Read- 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे क्रिकेट के सारे नियम, अब इन नियमों के साथ शुरू होगा मैच