भारत की आजादी से लेकर विभाजन के बाद से ही पकिस्तान और भारत दोनों के बीच POK नाम की जगह एक ऐसा मुद्दा बना हुआ है है जिस ऊंट किस ओर करवट लेगा इस बात का अंदाजा लगा पाना साल 2014 से पहले असंभव था क्योंकि तब 56 इंच के सीने वाली सरकार नहीं थी. लेकिन साल 2014 के बाद से चीज़ें बदली है कश्मीर का माहौल बदला है 370 हटाई गयी और कश्मीर में अब वो हर आम सुविधाएं देखने को मिलती है जो भारत के बाकी हिस्सों में हैं जो इस बात को पुख्ता करता है.
ALSO READ: Exclusive: इंडिया गेट पर पहुंची पहलवानों की भीड़ ने कांड कर डाला.
अब कश्मीर के ज्यादातर हिस्से में भारत की पकड़ है लेकिन अभी भी कश्मीर का कुछ हिस्सा जिसे हम POK कहते हैं वो विवादों के बीच है जिसको लेकर लगातार खबरें आ रही है कि जल्दी ही भारत इसे भी अपने कब्ज़े में ले लेगा. इन्ही सब अटकलों के बीच हमारे रिपोर्टर ने POK को लेकर आम जनता से जाने की कोशिश की क्या देश की जनता पाक को देश में लाना चाहती है या नहीं तो जवाब भी काफी हैरतंगेज़ मिले…
‘जितना अभी है उतना ही संभल लें’
हमारे रिपोर्टर शुभम ने जब एक शख्स से ये सवाल किया तो क्या अब भारत को POK अपने कब्ज़े में ले लेना चाहिए तो उनका जवाब आया ‘नहीं’ इसका करण देते हुए वो कहते हैं कि भारत में पहले से ही इतनी बेरोज़गारी है पहले से ही इतनी ज्यादा जनसँख्या है इसको तो हम अभी संभल नहीं पा रहे हैं तो उनका शामिल करने के बाद कैसे संभालेंगे?
उनको हम नौकरी कहा से देंगे? पहले से ही वो मोहम्मडन है फिर वही पापुलेशन बढ़ाते चले जाएंगे. बात ये नहीं है कि कब्ज़ा नहीं कर सकता है वो जब चाहे कर सकता है लेकिन फायदा क्या है उनको संभालेगा कौन?
‘हमारी भी स्थिति अच्छी नहीं’
उनके पास ही मौजूद जब एक बूढ़े शख्स से ये सवाल किया गया तो उनक जवाब आया कि हमारी भी इतनी स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि हम उनपर कब्ज़ा कर लें. उनके बच्चों का ख्याल कौन रखेगा नौकरियां कौन देगा जबकि हमारे देश के बच्चे खुद तरश रहे हैं कि उनको जॉब तो मिल नहीं रही है.
ALSO READ: Exclusive: हिजाब वाली लड़की ने श्रीराम और हनुमान पर जो कहा वह हर हिंदू को सुनना…
‘कश्मीर है हमारा इंटीग्रल पार्ट’
एक पढ़े लिखे और कश्मीर से अपना पुस्तैनी संबंध रखने वाले शख्स ने कहा कि भाई कश्मीर भी हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है मेरी खुद की पैदाइश 1950 की है मेरे माँ बाप वहीँ के थे वो तो उजड़ने के बाद हम यहाँ आए और हम चाहते हैं कि कश्मीर हमारे देह का अभिन्न हिस्सा बनें.
ALSO READ: Exclusive: 10-10 साल की बच्चियों ने जंतर मंतर पर सबको हिला डाला.
कश्मीर के लोग इसलिए भारत में शामिल होना चाहते हैं क्योंकि उनको पाकिस्तान की हालत पता है उनको ये भी पता है कि यहं उन्हें अच्छी सुविधाएं मिलेंगी. पकिस्तान की हालत पहले से ही बदतर है ऐसे में उनके साथ कौन ही जाना चाहेगा?
आस-पास मौजूद एक शख्स ने कहा कि अगर भारत इतना मजबूत स्थिति में होने के बाद कब्जा नहीं करेगा तो कब करेगा जब मौका मिले तभी कर लेना.
वैसे कश्मीर को लेकर आपका क्या कहना है हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं.