Acrobats Balance New York – अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित Empire State Building पर 21 अगस्त, 1934 को एक बैलेंसिंग एक्ट किया गया था. यह एक्ट मैनहट्टन में एम्पायर स्टेट बिल्डिंग ‘थ्री जैकसन’ एक्रोबैट्स, जार्ले स्मिथ, ज्वेल वाडेक और जिमी केरिगन ने किया था. और इस दौरान ये ‘थ्री जैकसन और अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित एम्पायर स्टेट बिल्डिंग चर्चा का विषय बनी.
Also Read-भारत में भीमराव अंबेडकर की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण आज, यहां जानिए सबकुछ….
86वीं मंजिल पर किया गया Acrobats Balance
जानकरी के अनुसार, इस एक्ट को अमेरिका के न्यूयॉर्क की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग की 86वीं मंजिल पर किया गया और ये बैलेंसिंग एक्ट बिना किसी सुरक्षा के 1,050 फीट यानि कि 320 मीटर की ऊंचाई पर हुआ और इस बैलेंसिंग एक्ट को करने वाले ये तीनों काफी पॉपुलर हुए.
Acrobats Balance New York
एम्पायर स्टेट बिल्डिंग बनाने की बात करें तो इस बात का जिक्र क्रिसलर कॉर्पोरेशन के वाल्टर क्रिसलर और जनरल मोटर्स के जॉन जैकब रस्कोब के बीच एक कम्पटीशन के दौरान हुआ. ये दोनों में कम्पटीशन शुरू हुआ कि यकि कौन ऊंची इमारत खड़ी कर सकता है. क्रिसलर ने पहले से ही प्रसिद्ध क्रिसलर बिल्डिंग, मिडटाउन मैनहट्टन में चमचमाती 1,046 फुट गगनचुंबी इमारत पर काम शुरू कर दिया था. तो वहीं रस्कोब ने न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर अल्फ्रेड ई. स्मिथ सहित जाने-माने निवेशकों के एक ग्रुप बनाया और इस ग्रुप ने इमारत को डिजाइन करने के लिए आर्किटेक्चर फर्म श्रेवे, लैम्ब और हारमोन एसोसिएट्स को इस कम के लिए चुना और इस बिल्डिंग का निर्माण कराया शुरू हुआ.
40 मिलियन डॉलर में बनी ये इमारत
इस बिल्डिंग को बनाने का बजट 40 मिलियन डॉलर था और तय समय से काफी पहले, पूरी इमारत सिर्फ एक साल में बन गयी. इसके पूरा होने के समय, एम्पायर स्टेट बिल्डिंग, 102 कहानियों और 1,250 फीट ऊंची – 381 मीटर की दुनिया की सबसे ऊंची गगनचुंबी इमारत थी.
3,400 से अधिक लेबर्स ने किया था काम
इस बिल्डिंग को बनाने में 3,400 से अधिक लेबर्स ने काम किया और उन्हें उस काम के अच्छी सैलरी भी दी गयी.
इस नई इमारत ने न्यूयॉर्क शहर को गर्व की गहरी भावना से भर दिया,ये बिल्डिंग उस समय बनी जब शहर के कई निवासी बेरोजगार थे वहीं इस बिल्डिंग के बनने से न्यू यॉर्क की अर्थव्यवस्था सुधर गयी लेकिन 1972 में, एम्पायर स्टेट बिल्डिंग ने दुनिया की सबसे ऊंची इमारत के रूप में अपना खिताब खो दिया, जो सबसे ऊंची गगनचुंबी इमारत थी.
Also Read- भारत के सबसे दर्दनाक किस्से को बयां करता है अमृतसर….