हाल ही में अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से आतिशी को दिल्ली का नया सीएम बनाया गया. अब इसके साथ ही आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होने जा रही हैं, जो कि कुछ समय पहले दिल्ली सरकार में शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, संस्कृति, वित्त और पर्यटन मंत्री का पद संभाल रही थी. आतिशी आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की सदस्य भी हैं. जब से इन्हें सीएम बनाने का फैसला लिया गया है, उसके बाद से ही इनकी पढ़ाई लिखाई को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कुछ लोग इन्हें भारतीय राजनीति का सबसे पढ़ा लिखा नेता तक बता रहे हैं लेकिन सच्चाई क्या है? इस लेख में हम आपको आतिशी की शिक्षा के बारे में बताएंगे.
कौन हैं आतिशी?
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनी आतिशी मार्लेना पंजाबी और राजपूत परिवार से तलूक रखती है. उनके माता-पिता ने उनका नाम “मार्लेना” रखा था. उनकी पार्टी के अनुसार, यह नाम मार्क्स और लेनिन का एक संयोजन है. उन्होंने 2018 में राष्ट्रीय चुनावों से ठीक पहले अपने दैनिक जीवन में अपने उपनाम का उपयोग बंद करने और “आतिशी” को अपना नाम बनाने का फैसला किया. आतिशी का जन्म और पालन-पोषण दिल्ली में हुआ, जहां उन्होंने स्प्रिंगडेल्स स्कूल नई दिल्ली से अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की इसके बाद 2001 में, उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से इतिहास में स्नातक की डिग्री हासिल की इसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में दाखिला लिया, जहाँ उन्होंने शेवनिंग छात्रवृत्ति प्राप्त की और 2003 में इतिहास में अपनी मास्टर डिग्री पूरी की रोड्स स्कॉलर के रूप में, उन्होंने 2005 में ऑक्सफ़ोर्ड के मैग्डलेन कॉलेज में पढ़ाई की है.
बता दे, आतिशी का राजनीतिक जीवन काफी अच्छा रहा है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक टीचर के रूप में की थी. उसके बाद उन्होंने कई एनजीओ के लिए काम किया फिर 2013 में नौकरी छोड़ कर राजनीती में आने का फैसला किया और कई समाज के लिए कई कार्य किए है. इसके अलवा आतिशी के माता-पिता की बात करे तो दोनों ही दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफ्फेसर रह चुके है. खबरों की मानें तो कहा जाता है कि तृप्ता वाही और विजय सिंह दोनों वामपंथी झुकाव वाले थे.
आतिशी कितनी संपत्ति की मालकिन है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली की नई cm आतिशी मार्लेना के पास कुल समाप्ति ना कोई गाड़ी है और ना ही बंगला, उनके पास कुल 1 करोड़ 41 लाख रुपये की संपत्ति है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में तीन खाते हैं. इन खातों में आतिशी के नाम पर करीब 1 लाख 38 हजार रुपये की रकम जमा है. वहीं, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक में आतिशी ने 39 लाख और 18 लाख रुपये की दो एफडी कराई हुई हैं.
अफजल गुरु के समर्थन का लगा आरोप
दरअसल, आम आदमी पार्टी की ही राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आतिशी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. स्वाति मालीवाल का कहना है कि “दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है जिनके परिवार ने आतंकवादी अफजल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी है. उनके माता पिता ने आतंकी अफजल गुरु को बचाने के लिए माननीय राष्ट्रपति को दया याचिकाऐं लिखी है. उनके हिसाब से अफजल गुरु निर्दोष था और उसको राजनीतिक साज़िश के तहत फँसाया गया था. वैसे तो आतिशी मार्लेना सिर्फ़ ‘Dummy CM’ है, फिर भी ये मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. भगवान दिल्ली की रक्षा करे!” इसके अलवा स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली की सांसद होने के नाते दिल्ली और देश के लिए आवाज उठाना मेरी ज़िम्मेदारी है. में सही गलत के लिए हमेशा बोलुगी स्वाति ने आगे कहा कि मेरे खिलाफ जो मर्ज़ी बोलो, पर आतंकी अफजल से रिश्तों पर जवाब देना होगा.
दिल्ली के लिए आज बहुत दुखद दिन है। आज दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है जिनके परिवार ने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी।
उनके माता पिता ने आतंकी अफ़ज़ल गुरु को बचाने के लिए माननीय राष्ट्रपति को दया याचिकाऐं लिखी।
उनके हिसाब से… pic.twitter.com/SbllONqVP0
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 17, 2024
Also Read: Delhi New CM: आतिशी कैसे बन गईं अरविंद केजरीवाल की उत्तराधिकारी? जानिए केजरीवाल ने क्यों दिखाया उनपर भरोसा.