घर, हमारे लिए एक ऐसा स्पेस होता है जहाँ जाने का मन करे… जहाँ रहने का मन करे… पूरा दिन थक हारकर जाओ तो लगे कि हाँ थकान उतर गयी… हमे खुद हमारे प्यार और एफ्फोर्ड्स से मकान को घर बनाना पड़ता है. जिसके लिए घर में कुछ ऐसी चीज़े होनी चाहिए जिससे हम आत्मिक, धार्मिक या भवनात्मक तौर पर जुड़ सके. आज मैं इस लेख से आपको बताउंगी की सिखों को अपने घर में कौन सी पांच चीजें रखनी चाहिए, जिससे घर आते ही लगे कि सारी थकान उतर गयी. यह पांच चीजें हर सिख परिवार को अपने घर में रखनी चाहिए, जिससे जितनी बार भी घर आओ तो अच्छा लगे. घर में सकारात्मक उर्जा का वास हो.
और पढ़ें : सिख, पंजाबी और सरदार में क्या है फर्क ? यहां जानिए
ये वस्तुएँ हर सिख के घर में अवश्य होनी चाहिए
गुरबाणी रेडियो
सबसे पहली चीज़ गुरबाणी रेडियो है, हर सिख परिवार को अपने घर में गुरबाणी रेडियो जरुर रखना चाहिए. जिसमे गुरुबानी, सिखों के गीत, पाठ सब हो. और उसे घर में तेज़ आवाज में सुनते रहना चाहिए. जिससे घर में जितनी बार भी आओ तो सबसे पहले गुरुबानी सुनकर अपने गुरुओं के करीब महसूस कर सको. और जब भी घर से भर जाओ तो जाते समय भी आखरी चीज़ गुरुबानी की ही आवाज हो, जिससे आपके अंदर सकारात्मकता बनी रहती है. नकारात्मकता आपके दूर रहती है.
सिखों के गुरुओं की तस्वीर
दूसरी चीज़ है सिखों के गुरुओं की तस्वीरे. हर सिख परिवार के घर में उनके गुरुओं की तस्वीरें जरुर होनी चाहिए, ताकि उन्हें देख कर अपने अपनी गुरुओं को याद कर सके. बच्चों को उन्ही तस्वीरे दिखा कर उनको सिखों के गुरुओं की कहानी सुनानी चाहिए, उनके महानता की बातें बतानी चाहिए. इसीलिए हर सिख के घर में सिखों के गुरुओं की तस्वीर होनी चाहिए, उसे अपने गुरुओं के आस पास का महसूस होता है.
किताबें
तीसरी चीज़ है किताब. हर सिख परिवार के घर किताबें होना सबसे जरूरी होता है. और यह किताबे सिख गुरुओं के कहनियों की होनी चाहिए. जिन्हें पढ़कर गुरुओं के बारे में जानने को मिलता रहे और साथ ही अपने बच्चों को भी सिख गुरुओं , सिखी के बारे में बताना चाहिए. सिख गुरुओं का कहना था कि बच्चों को अपने धर्म, संस्कृति की जानकारी अपने माता पिता या परिवार से ही मिलनी चाहिए, जिससे वह अच्छे संस्कारो वाले इंसान बने.
शास्त्र
चौथी चीज़ है शास्त्र. हर सिख परिवार में कुछ न कुछ शास्त्र जरुर होना चाहिए. वह चाहे कुछ भी क्यों न हो कृपान, तलवार या निशान हो सकता है. यह एक ऐसी चीज़ है जो हर सिख के घर होना काफी पवित्र माना जाता है, क्यों कि यह सिखों के धार्मिक निशानी होती है. सिखों के गुरुओं ने कहा था कि हर सिख के पास शास्त्र होना चाहिए ताकि वह उसे खुद के साथ दूसरो की भी रक्षा कर सके. शास्त्र नकारात्मक उर्जा को भी घर से दूर रखता है.
गुरु ग्रन्थ साहिब जी
आखरी चीज़ है गुरु ग्रन्थ साहिब जी. हर सिख के घर में गुरु ग्रन्थ साहिब जी होनी चाहिए. हाँ आजकल सबके पहन में पाठ होता है लेकिन गुरु ग्रन्थ साहिब जी को अपने पास रखने से अलग ही शांति मिलती है. सिख धर्म में गुरु ग्रन्थ साहिब जी को गुरुओं की तरह ही पूजते है. क्यों कि सिखों के आखरी गुरु जी ने अपने अंतिम पलो में कहा था कि सभी सिखों को आज से गुरु ग्रन्थ साहिब जी को ही गुरु की तरह मानना है. अब के बाद कोई इंसान सिखों का गुरु नहीं होगा. इसीलिए सभी सिख परिवार में गुरु ग्रन्थ साहिब जी का होना अनिवार्य है. जिससे वह अपने गुरुओं को अस पास महसूस कर सके.
और पढ़ें : जानिए क्या है सिखों के 12 बजने की कहानी, क्यों 12 बजते ही दहल उठता था आक्रांताओं का कलेजा?