हर सिख को अपने इतिहास के बारे में पता होना चाहिए. एक सिख के लिए सबसे जरूरी उसका धर्म होता है. सिख धर्म में बहुत सारे ऐसे महान योधा रहे है, जिनके इतिहास को जानना हर सिख का कर्तव्य होता है. एक अच्छा सिख अपने इतिहास को जाने बिना बनना नामुमकिन है. सिखों और उनके गुरुओं के इतिहास को जनन एके लिए किताब सबसे अच्छा रास्ता है. हर सिख को कुछ किताबे जरुर पढनी चाहिए, जिससे वह अपने इतिहास के ओर भी करीब से जान सके. आज हम आपको ऐसी ही पांच किताबों के बारे में बताएंगे, जिनको हर सिख द्वारा पढ़ा जाना चाहिए. यह किताबें आपको सिखों के इतिहास और उनके बलिदान की गाथाओं के बारे में जानने में मदद करेंगी. आईये आपको बताते है वह कौन सी किताबें है.
हर सिख ये 5 सिखी किताबें अवश्य पढ़ें
In Search of the True Guru
इसमें से पहले किताब है “In Search of the True Guru”. जो भाई रामा सिंह जी की आत्मकथा है. जिससे आप उनके जीवन के कुछ ऐसे पहलुओं के बारे में जान सकते है. जिनसे आप वाखिफ नहीं होंगे. इस किताब में भाई रामा सिंह जी के जीवन के साथ सिखों के बारे में , उनके गुरुओं के बारे में भी लिखा लिखा है. यह किताब सिख इतिहास के लिए काफी आवश्क किताब है. इस किताब को आप गूगल से फ्री डाउनलोड करके भी पढ़ सकते है.
se knehiya
इसमें से दूसरी किताब है “se knehiya”. जो संत बाबा हर नाम सिंह जी की आत्मकथा है. इस किताब को कई गुरु सिखों ने भी पढ़ने को कहा है. यह किताब दो भागों में मिलती है. जिसमे सिखों के बारे में बहुत सारे किस्से, उनके जीवन की गाथाएं और प्रेरक बातें भी लिखी है. इस किताब को पढने से हर सिख को प्रेरणा मिलती है सच्चा सिख बनने की, इसीलिए हर सिख को यह किताब पढनी चाहिए.
श्री नानक प्रकाश
इसमें तेस्सरी किताब है “श्री नानक प्रकाश”. इस किताब में सिख गुरुओं का इतिहास लिखा है. जो हर सिख को जानना चाहिए. इस किताब में पंजाबी के साथ इंग्लिश में भी इस किताब का अनुवाद मिल जाता है. इस किताब में गुरु नानक देव जी की कहानियों के बारे में लिखा है. गुरु नानक देव जी सिखों के ऐसे गुरु थे, जिनका इतिहास सिखों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. हर सिख चाहता है उनके बच्चे उनका इतिहास जानने और एक जांबाज सिख बने.
श्री जपजी साहिब टीका
इसमें चौथी किताब है “श्री जपजी साहिब टीका “. इस किताब से आप गुरबाणी का अर्थ जान सकते है, गुरबाणी को समझ सकते है. इस किताब में जपी साहिब का अर्थ भी अच्छे से समझाया गया है. अगर आप सिखी के बारे में नहीं जानते तो इस किताब से आप जान सकते है. इसके साथ ही अगर आप सिखी को अच्छे से स्म्ज्खते है और अच्छे से जानना चाहते है तो भी इस किताब से आप जन सकते है इस किताब में जपी साहिब को अच्छे से समझ सकते है. इस कितब को कमल सिंह प्रदेशी ने लिखी है जो आपको ऑनलाइन मिल सकती है.
दिव्य रहस्यवादी प्रतिबिंब
इसमें पांचवी किताब है “दिव्य रहस्यवादी प्रतिबिंब”. इस किताब से आप सिखी के विषय में सिख सकते है. आपके सारेसिखी सवालों का जवाब इस किताब में मिल सकता है. यह किताब संत नरंजन सिंह जी द्वारा लिखी गयी थी. इस किताब में सिख धर्म के कुवच ऐसे रहस्यों के बारे में वर्णन है जिनका जिक्र शायद ही कहीं मिलता है. अगर आप सिखी को गहराई से जानना चाहते है तो यह किताब आपके लिए है. इस किताब को आप ऑनलाइन खरीद सकते है. यह सिखों के लिए काफी अच्छी किताब है.
और पढ़ें : हर सिख के घर में अवश्य होनी चाहिए ये 5 वस्तुएं, वरना…