Valentine’s Day के मौके पर दे सकते हैं ये खास तोहफे
वेलेंटाइन डे (Valentine Day) को अलग-अलग तरीकों से मना सकते हैं लेकिन एक बात सभी में आम है, अपने चहेते बॉयफ्रेंड (Boyfriend) को एक विशेष उपहार देने की इच्छा. खासतौर पर लड़कियां वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने बॉयफ्रेंड को बेस्ट गिफ्ट देना चाहती हैं. अगर आप भी इस वैलेंटाइन पर अपने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट करना चाहती हैं लेकिन कंफ्यूज हैं कि क्या गिफ्ट करें? इसलिए, सबसे पहले, यह जान लें कि आपके प्रेमी को क्या चाहिए. लड़कों को लेकर एक अलग विचारधारा है कि उन्हें ऐसी चीजें गिफ्ट की जानी चाहिए जो उनके काम आ सकें.लेकिन साथ सही साथ एक और बात जरूरी है की गिफ्ट से ज्यादा उनके जज्बातों की क़द्र की जाए क्योंकि अक्सर लोग कहते हैं की लड़के काफी इमोशनल होते हैं और ऐसे मौके पर जब आप उन्हें गिफ्ट देंगे तो उनको ए महसूस होगा की वो भी आपके लिए कुछ अहमियत रखते हैं. हम आपको कुछ गिफ्ट्स के बारे में सजेस्ट करेंगे जिसे आप वैलेंटाइन्स डे के दिन अपने बॉयफ्रेंड को दे सकते हैं.
Also Read- प्री-वेडिंग फोटोशूट के ये 5 Destination है बेस्ट.
ट्रैक सूट(Tracksuit)
अगर आप बॉयफ्रेंड को गिफ्ट करना चाहती हैं तो उसे ट्रैक सूट गिफ्ट कर सकती हैं. ट्रैकसूट लड़कों के लिए बहुत उपयोगी हैं. व्यायाम से लेकर यात्रा तक, लड़के पहनने के लिए आरामदायक पसंद करते हैं. ऐसे के लिए ट्रैकसूट उनके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. ट्रैकसूट कराते समय बॉयफ्रेंड के पसंदीदा कलर और ज्यादा कम्फर्ट का ध्यान रखें.
पॉवर बैंक (Power Bank)
लड़के ज्यादातर घर के बाहर रहते हैं. नौकरी हो या पढ़ाई, लड़के अक्सर घर से दूर रहते हैं। अगर आपका बॉयफ्रेंड भी ऐसी ही स्थिति में है तो आप उसे पावर बैंक गिफ्ट कर सकती हैं. यकीन मानिए वह आपके द्वारा दिए गए पावर बैंक का पूरा इस्तेमाल करेंगे। आप आसानी से किसी भी स्टोर या यहां तक कि ऑनलाइन पर एक अच्छा पावर बैंक पा सकते हैं.
कलाई घड़ी(Wrist Watch)
कई लड़के घड़ियों के शौकीन होते हैं. अगर आपका बॉयफ्रेंड भी घड़ियां पहनना पसंद करता है तो आप उसे एक अच्छी घड़ी गिफ्ट कर सकती हैं. घड़ी देते समय इस बात का ध्यान रखें कि उनके पास एक जैसी घड़ी न हो. साथ ही ध्यान दें कि फॉर्मल अटायर या कैजुअल लुक के हिसाब से आपको उन्हें किस तरह की घड़ी देनी है.
साइड बैग (Side Bag)
कई लड़के लापरवाह होते हैं. उसके भुलक्कड़ स्वभाव के कारण उसकी चीजें अक्सर खो जाती हैं साइड बैग कई समस्याओं का समाधान है. आप अपने प्रेमी को साइड बैग गिफ्ट कर सकती हैं. जिसमें वह आसानी से अपना फोन, चार्जर, रूमाल, मास्क, विजिटिंग कार्ड आदि सेव कर सकते हैं. और उनकी छोटी-छोटी चीजों को व्यवस्थित रखें.
Customized फोटो पॉप-अप बॉक्स (Photo Pop-up Box)
यह एक Unique personalized फोटो पॉप-अप बॉक्स है जो आपको अपनी खास यादों की छह तस्वीरें अपने साथ ले जाने देता है, जहां भी आप जाते हैं हमेशा अपने प्यार के करीब महसूस करते हैं. आप इस अद्वितीय फोटो एल्बम के साथ चित्रों से भरा यादगार बना सकते हैं.