मदर्स डे (Mother’s Day) आने में बस एक दिन का वक़्त बचा है। इस दिन को दुनिया भर की माताओं को एक ख़ास सम्मान और प्यार देने के लिए पूरी दुनिया में सेलिब्रेट किया जाता है। मां अपनी पूरी जिंदगी अपने बच्चों की ख्वाहिशों को पूरा करने में निकाल देती है लेकिन हम कभी मां का उनके प्यार और ममता के लिए सही से शुक्रिया अदा नहीं कर पाते, जिसकी वो हकदार होती हैं। हमारे देश भारत में भी बीते कुछ सालों में मदर्स डे का बहुत क्रेज देखने को मिला है।
मां के लिए इस दिन को बेहद खास बनाने में सभी लोग अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। इस खास दिन की तैयारियां सभी लोग अपने-अपने तरीके से करते हैं क्योंकि मां तो सभी की होती हैं । सभी अपने मां के चेहरे पर हमेशा ख़ुशी देखना चाहते हैं। वैसे तो मां को अपने बच्चों से कभी भी कुछ नहीं चाहिए होता सिवाए उनकी सलामती और खुशी के, लेकिन फिर भी लोग मदर्स डे के अवसर पर अपनी मां को गिफ्ट देना पसंद करते हैं और उनके चेहरे पर ख़ुशी देखना चाहते हैं। साथ ही बहुत लोग इस कन्फूज़न में रहते हैं कि कौन- सा ऐसा गिफ्ट दूं , जिसको देखकर मां बहुत खुश हो जाएं और गिफ्ट की तारीफ करने लगें। आज हम आपको मदर्स डे (Mother’s Day) के मौके पर मां को देने वाले कुछ ऐसे Gifts बताएंगे, जिसे अगर आप अपनी मां को देते हैं तो वो बेहद खुश हो जाएंगी, साथ ही वो Gifts उनके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।
Mother’s Day के अवसर पर अपनी मां को ऐसे Gifts दीजिए
1 . आप अपनी और अपनी माँ के साथ बचपन से लेकर अभी तक बिताएं गए सभी यादगार लम्हों को एक फोटो एल्बम में कैद कर बढ़िया तरीके से उसे सजाकर अपनी मां को गिफ्ट कर सकते है। ये यकीनन उनके चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल ले आएगा, जिसे देखकर आपको भी खुशी होगी।
2 . आपके लिए रोजाना तरह- तरह के स्वादिष्ट पकवान आपकी मां बनाती है लेकिन इस दिन आप अपनी मां के फेवरेट डिशों को बनाएं और उनको अपने हाथों से खिलाएं, इसमें भले आप किसी अन्य की मदद ले सकते हैं।
3. जैसा कि हम सब जानते हैं कि महिलाओं को ज्वेलरी से कितना प्यार होता है, तो इसी बहाने हम अपनी मां को इस ख़ास दिन ज्वेलरी भेंट कर सकते है।
4 . महिलाओं में शुरू से ही सिल्क साड़ियों लो लेकर एक अलग ही लेवल का क्रेज रहा है। इस लिहाज से हम अपनी मां को उनके फेवरेट रंग की सिल्क साड़ी गिफ्ट कर सकते हैं, जो उनको बेहद पसंद आएगी।
5 . आप एक प्यारा भरा अपनी मां के लिए शार्ट वीडियो बना सकते है, जिसमें आप अपनी मां के बारे में क्या सोचते हैं, उनसे किस तरीके का अभी तक आपका रिश्ता रहा, आपकी मां की आपके जीवन में क्या अहमियत है, इन सब बातों को उस वीडियो में अपने शब्द और शायरियों में पिरोकर अपनी मां को गिफ्ट कर सकते हो।
6 . आप अपने हाथ से बनें हैंडमेड कार्ड अपनी मां को गिफ्ट दे सकते है, जिसमें आप बहुत प्रकार की क्रिएटिविटी कर सकते हैं, आपने और अपनी माँ के बीच के रिश्ते को दिखने के लिए। अगर देखा जाएं तो सोशल मीडिया की चकाचौंध वाली दुनिया में हैंडमेड कार्ड और उसमें लिखे मां के लिए आपके रियल जज्बात, स्नेह और प्यार आपकी मां को सबसे ज्यादा खुशी दे सकते हैं।