‘मनीष सिसोदिया तो भगत सिंह है जब बोलो तब वो फांसी पर लटकने के लिए तैयार हैं’ माफ़ करिएगा ये मेरे बोल नहीं ये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के बोल हैं पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर. आम आदमी पार्टी के दो मंत्री कथित तौर पर एक लिक्वर स्कैम में लिप्त तो दूसरा मनी लौन्डरिंग में लिप्त होने के चलते तिहाड़ जेल की हवा खा रहे थे. लेकिन इन दोनों में से सबसे पहले गए स्वास्थ्य मत्री सत्येन्द्र जैन जो कभी खुद ही स्वास्थ्य नहीं रहे.
Please pray for Satyendra Jain Sir.
His condition is deteriorating. He is a victim of political vendatta. pic.twitter.com/f6nqVXNmhW
— Abhinandita Dayal Mathur (@abhinandita_m) May 25, 2023
इनके और Kejriwal के हिसाब से इन्होने दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को मोहल्ला क्लिनिक बनवाकर दुनिया में नंबर एक बनाया हुआ है और यही काम मनीष सिसोदिया को लेकर भी शिक्षा विभाग में किया. लेकिन अब अचानक सत्येन्द्र जैन की तबियत इतनी ज्यादा बिगड़ चुकी है कि वो हॉस्पिटल में भर्ती हो गए हैं. इनकी हालत को देखकर अब कुछ ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं अब मनीष सिसोदिया भी जेल से बाहर आ सकते हैं क्या पता बीमारी का बहाना लगाकर ही आएं.
ALSO READ: क्या हरियाणा से आउट होगी भाजपा? ग्रामीणों ने सीएम खट्टर को 4 घंटे तक बनाए रखा बंधक.
किस मामले में गए जेल?
दरअसल दिल्ली में नई लिक्वर पालिसी लाई गयी थी जिसमे इतना ज्यादा घोचं पोंच हो रखा था कि शायद इनके मंत्री और इनसे कॉन्ट्रैक्ट करने वाले बिजनेसमैन भी ये समझ पाने में असक्षम हो गए थे कि आखिर कहां और कब और कैसे पैसा दिया जाए. बीच में आपने सुना होगा कि दिल्ली में नहीं लिक्वर पालिसी में ठेके को प्राइवेट करने का एलान कर दिया गया था जब एक के साथ एक फ्री मिल रहा था.
In Delhi liquor scam,
AAP's Manish Sisodia has confessed to destroying two mobile phones which were sought by the CBI
Why did he do it? To save his boss Kejriwal?
— Mahesh Vikram Hegde 🇮🇳 (@mvmeet) May 19, 2023
ये वही मामला था जब आप के मंत्री कॉन्ट्रैक्ट के नाम पर ठेकेदारों से मोटा पैसा गैर कानूनी तरीके से वसूल रहे थे. पैसे इकठ्ठा करने में मनीष जी इतने मशगूल हो गए कि ये सबूत मिटाना भूल गए थे. वहीँ दूसरी तरफ स्वास्थय मंत्री सत्येन्द्र जैन मनी लौन्डरिंग के मामले में जेल में बंद थे.
कई बार दायर की जमानत याचिका, खारिज हुई
इससे पहले 18 मई को सुप्रीम कोर्ट ने ED को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. जैन 31 मई 2022 से हिरासत में थे. 6 अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी. लेकिन वहां भी उनकी जमानत याचिका खारिज हुई. जिसके बाद सत्येन्द्र जैन ने अपने स्वास्थ्त्य का हवाला देते हुए कई बार जमानत के लिए याचिका दाया की लेकिन सब की सब खारिज हुई. इस बीच वो कई बार जेल के वाशरूम में भी गिरे ज\चोटें भी आई लेकिन कोर्ट ने उनकी एक भी नहीं सुनी.
पिछले 10 महीने से हैं जेल में बंद
आम आदमी पार्टी के लिए यह बड़ा झटका है. कुछ दिनों पहले पहले राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका रद्द कर दी थी. अब उन्होंने भी जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है. इस लिहाज से सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए यह कुछ दिनों के अंदर ही दोहरे झटका जैसा है. दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 30 मई 2022 को गिरफ्तार किए जाने के बाद से सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में हैं.
Satyendra Jain got 6 week bail on medical grounds. I am shocked after seeing Satyendra Jain's condition. Tihar Jail comes under @ArvindKejriwal but Kejriwal never tried to give the best medical treatment to Satyendra Jain in jail. Why ? Kya Satyendra Jain Kejriwal ke lie Khatra…
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) May 26, 2023
जेल रहते हुए भी वह नौ महीने तक मंत्री पद पर बने रहे. सत्येंद्र जैन से सीएम अरंविद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद इस्तीफा लिया था. जेल में रहते हुए उनका मसाज वाला वीडियो वायरल हुआ था यह वीडियो की वजह से वह सुर्खियों में बने रहे. उनका यह वीडियो काफी विवादित रहा. सत्येंद्र जैन सीएम केजरीवाल सरकार सबसे करीबी और काफी रसूख वाले नेता रहे हैं.
अब सिसोदिया के बाहर आने की उम्मीद?
चूंकि अब तबियत ख़राब होने के चलते जब सत्येन्द्र जैन इस वक़्त हॉस्पिटल में हैं तो सोशल मीडिया पर इस बात की काफी उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली की शिक्षा को वर्ल्ड क्लास बनाने वाले मनीष सिसोदिया भी बाहर आ सकते हैं क्योंकि आम आदमी पार्टी के नेताओं में प्लानिंग करने की जो छमता है वो शायद किसी में नहीं है.
SHAME ON DELHI POLICE & NARENDRA MODI
दिल्ली पुलिस की Manish Sisodia जी के साथ ऐसा दुर्व्यवहार करने की हिम्मत कैसे हुई?
मोदी जी आपकी तानाशाही पूरा देश देख रहा है। pic.twitter.com/VyjMRLAyAN
— AAP (@AamAadmiParty) May 23, 2023
ऐसे में वो भी बीमारी का सहारा लेकर बाहर आ सकते हैं और जेल के बजाय अस्पताल में रहेंगे जिसमे उन्हें जेल के बाहर की च्जें खाने को मिलेंगी. आपको बता दें कि चारा घोटाले के आरोपी लालू यादव भी अपनी जेल की आधी से ज्यादा सजा अस्पताल में काटी थी. लेकिन अभी बीच में मनीष सिसोदिया के पत्नी के तबियत भी ख़राब हुइ थी जिसके बाद ये उम्मीद लगायी जा रही थी उन्हें शायद जमानत मिल जाए लेकिन नहीं मिली थी. मगर इस बार मनीष सिसोदिया पूरे पुख्ता सबूत के साथ किसी बीमारी का बहाना लेकर जरूर बाहर आ सकते हैं.
ALSO READ: नए संसद के उद्घाटन पर क्यों मचा है बवाल? कौन है साथ कौन और कौन कर…