हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ घटना हुई है और इस घटना की वजह से सीएम मनोहर लाल खट्टर इस समय चर्चा में बने हुए हैं. वहीं इस घटना के बाद ऐसा लगा रहा है कि हरियाणा से बीजेपी का सफाया होने वाला है. दरअसल, शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने महेंद्रगढ़ में एक जन संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वहीं इस जन संवाद कार्यक्रम के दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने सीएम खट्टर को ही घेर लिया और करीब 4 घंटे तक सीएम एक ही घर में फंसे रहे. इस दौरान उनके खिलाफ लगातार नारेबाजी होती रही. सीएम के समर्थन में आए विधायक और मंत्री को भी जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा.
Also Read- ‘उसके माथे में गड़बड़ी है, ठीक कर देंगे’, सरेआम जज को धमकाते दिखे खट्टर.
जानिए क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, मनोहर लाल खट्टर तीन दिवसीय जनसंवाद के लिए महेंद्रगढ़ में थे और शुक्रवार को इसका आखिरी दिन था. वहीं इस आखिरी दिन का कार्यक्रम सीमहा गांव में रखा गया था. इसी दौरान लोगों ने इस गांव को उप तहसील बनाने की मांग की. सीएम खट्टर ने जनता की मांग मानी और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीमहा को उप तहसील बनाने का ऐलान कर दिया. इसके बाद सीएम खट्टर को गांव दोंगडा में रात्रि विश्राम करना था और यहाँ के लिए चल दिए. वहीं दोंगडा गांव के लोगों को पता चला कि सीएम ने सीमहा को उप तहसील बनाने का ऐलान कर दिया है, तो वे गुस्से में आ गए. जिसके बाद लोगों को गुस्सा मनोहर लाल खट्टर पर फूट पड़ा.
स्वागत की जगह होने लगी नारेबाजी
वहीं जब मनोहर लाल खट्टर दोंगडा गांव में पहुंचे तब यहाँ के गुस्साए लोगों ने स्वागत के बजाय उनके खिलाफ रात में ही नारेबाजी शुरू कर दी. वहीं लोगों ने घर को घेर लिया जहां सीएम रुके थे. पुलिस ने बहुत समझाने-बुझाने की कोशिश की लेकिन लोगों की नारेबाजी नहीं रुकी. मामला शांत न होते देख अटेली विधायक सीताराम भी पहुंचे और लोगों को मनाने की कोशिश की लेकिन को फर्क नहीं पड़ा. वहीं पूर्व शिक्षामंत्री राम विलास शर्मा भी आए लेकिन जनता ने उनके खिलाफ भी नारेबाजी शुरू कर दी. लोगों ने स्थानीय विधायक को वहां से भगा दिया और उस घर को घेर लिया जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रुके हुए थे. इसके बाद सीएम खट्टर ने नारेबाजी कर रहे लोगों से बातचीत की और दोंगडा को उप तहसील बनाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद मामला शांत हुआ.
Haryana CM Manohar Lal Khattar was held hostage by the protesters in Mahendragarh. Khattar stayed at someone's home in night. He was not allowed to come out by the protesters.pic.twitter.com/Myw3QijES0
— Waquar Hasan (@WaqarHasan1231) May 26, 2023
राज्य से हो सकता है बीजेपी का सफाया
आपको बता दें, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस घटना से पहले भी कई बार सुर्ख़ियों में आ चुके हैं और उनकी ये चर्चा उनके द्वारा दिए गए बयान और उनके द्वारा किया गया गुस्सा भी है. वहीं इस वजह से लग रहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का ये गुस्सा और उनके द्वारा दिए गए बयान की वजह से बीजेपी हरियाणा का आने वाला चुनाव हार सकती है.
Also Read- “यह AAP का है, इसकी पिटाई करो”, मनोहर लाल खट्टर के 7 हाईप्रोफाइल विवाद.