हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अभी तक कई सारे बयान दे चुके हैं और इन बयानों की वजह से वो खूब चर्चा में भी रहे. वहीं इस बीच हम आपको हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के उन 7 विवादों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से विवादों में घिरे और खूब चर्चा में भी रहे.
Also Read-‘उसके माथे में गड़बड़ी है, ठीक कर देंगे’, सरेआम जज को धमकाते दिखे खट्टर.
पिटाई करो और बाहर फेंकने की कही थी बात
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने सिरसा में आयोजित अपने ‘जनसंवाद कार्यक्रम’ में नशामुक्ति को लेकर सुझाव मांग रहे थे. इसी दौरान एक शख्स ने उनसे सवाल करना शुरू कर दिया, जिस पर सीएम आपा खो बैठे. वायरल हुए वीडियो में सीएम ने कहा कि ‘राजनीति मत करना दोस्तो.. ये राजनीति करने वाला है और आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है, इसकी उठाकर पिटाई करो और बाहर फेंको.. उठा ले जाओ इसको बाहर..’ महिला से बोले- चुप कर वीडियो में दिख रहा है कि इसके बाद सुरक्षाकर्मी उस शख्स को उठाकर बाहर ले जाते हैं.
वहीं दूसरी घटना भी सिरसा की है जहां फरियाद लेकर पहुंची एक महिला को सीएम कह रहे हैं, ‘रुक जा..रुक जा..कहीं से सीखा के भेजी हुई है तू ,बैठ जा. कहीं से सीखा के भेजा गया तुझे.चुप कर.’ दोनों ही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं और विपक्ष दोनों वीडियो को लेकर सरकार को घेर रही है.
जज को लेकर दिया विवादित बयान
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भिवानी में एक कार्यक्रम के दौरान हाईकोर्ट के जज को लेकर टिप्पणी की थी. जनसंवाद के दौरान जब सीएम खट्टर से पूछा गया कि पुलिस भर्ती में अभी तक सभी उम्मीदवारों को नियुक्ति क्यों नहीं मिली है इसपर सीएम ने कहा कि आपमें से ही कुछ लोग थे जो कोर्ट चले गए और जज ने स्टे लगा दिया. एक जज है उनके माथे में कुछ गड़बड़ है उसे जल्द ठीक करेंगे. तीन हजारों उम्मीदवारों की जॉइनिंग हो गई है बाकि के उम्मीदवारों की भी जल्द जॉइनिंग करा दी जाएगी.
रेप के मामले पर भी दिया था बयान
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रेप की घटनाओं पर एक विवादास्पद बयान दिया था उन्होंने कहा है कि 80-90 प्रतिशत रेप के मामलों में आरोपी और पीड़िता एक दूसरे को जानते हैं. उन्होंने कहा कि जब दोनों के बीच किसी दिन कोई अनबन होती है तो लड़की जाकर एफआईआर करा देती है कि मेरा रेप हुआ है.
कश्मीर से ‘बहू’ लाने को लेकर दिया था बयान
हरियाणा के मुख्यमंत्री फतेहाबाद में बहू लाने के विवादित बयान दिया था. सीएम मनोहर लाल फतेहाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान लिंगानुपात पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि ‘हमारे मंत्री ओपी धनखड़ कहते थे कि वह बिहार से ‘बहू’ लाएंगे. आजकल कुछ लोग कह रहे हैं कि अब तो कश्मीर से भी ले आएंगे. हालांकि उन्होंने बाद में कहा कि ये मजाक की बात है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने कश्मीरी महिलाओं के बारे में जो बात कही है, वह बहुत ही बुरा है. साथ ही यह दिखाता है कि आरएसएस की सालों तक चलने वाली ट्रेनिंग एक कमजोर और असुरक्षित शख्स के दिमाग के साथ क्या कर सकती है. महिलाएं कोई वस्तु नहीं हैं जिनपर पुरुष अपना अधिकार समझें. वहीँ इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर दिल्ली महिला आयोग ने मनोहर लाल को नोटिस जारी कर दिया है.
Haryana CM, Khattar's comment on Kashmiri women is despicable and shows what years of RSS training does to the mind of a weak, insecure and pathetic man. Women are not assets to be owned by men. https://t.co/G0QM1LMuM9
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 10, 2019
किसानों को लेकर दिया था बयान
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों को लेकर भी बयान दिया था. मनोहर लाल खट्टर ने भाजपा किसान मोर्चा को समानांतर किसान संगठन खड़े करके लठ का जवाब लठ से देने की सलाह दी थी. खट्टर के इस बयान से किसान संगठन नाराज हो गए. इतना ही नहीं खट्टर इस बयान के बाद विपक्षी पार्टियों को निशाने पर भी आ गए. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने तो राजभवन के बाहर प्रदर्शन करके मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की.
गर्दन काटने की दी धमकी
इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हाथ में फरसा को लेकर गर्दन काटने की धमकी दी. एक रोड शो के दौरान फरसा लिए खट्टर जनता से कहते हैं कि फरसा दुश्मनों का नाश करने के लिए है. इस बीच पीछे खड़े बीजेपी के एक नेता ने उन्हें पारंपरिक टोपी पहनाने की कोशिश की. लेकिन सीएम को ये पसंद नहीं आया. बीजेपी नेता ने जैसे ही मनोहर लाल खट्टर को टोपी पहनाई, सीएम ने गुस्से में बीजेपी नेता को गर्दन काटने की धमकी दे दी. वायरल वीडियो में सीएम खट्टर कहते हैं कि ये क्या कर रहे हो? गर्दन काट दूंगा तेरी. हटो एक तरफ. इसपर बीजेपी नेता सीएम से माफी मांगते हैं.
ग़ुस्सा और अहंकार सेहत के लिए हानिकारक हैं!
खट्टर साहेब को ग़ुस्सा क्यों आता है?
फरसा लेकर अपने ही नेता को कहते हैं –
"गर्दन काट दूंगा तेरी" ⬇️फिर जनता के साथ क्या करेंगे? pic.twitter.com/hCQJAlG7Sx
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 11, 2019
सेल्फी लेंने वाले युवक को दिया था धक्का
वहीं करनाल में खट्टर एक कार्यक्रम में जनता पर फूल बरसा रहे थे. इस दौरान उनके पास खड़े युवक ने सेल्फी लेने की कोशिश की. युवक के फोन उठाते ही खट्टर ने उसको धक्का दिया और फटकार लगाई. फरवरी में, वह एक बुजुर्ग दंपति पर आपा खो दिए थे और उनपर चिल्लाए थे.