उत्तर प्रदेश चुनाव के चुनाव के दौरन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ एक अभियान चलाया था और ये अभियान उन्होंने अतंरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शुरू किया. इस अभियान का मकसद महिलाओं को सम्मान देना था लेकिन कांग्रेस के कई दिग्गज नेता हैं जिन्होंने महिलाओं पर विवादित बयान दिए हैं.
दिग्विजय सिंह
विवादित बयान के देने की लिस्ट में सबसे पहला नाम दिग्विजय सिंह का है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने महिलाओं पर अब तक कई सारे विवादित बयान दिए हैं. वहीं उन्होंने एक पार्टी कार्यक्रम में जयंती नटराजन को ‘टंच माल’ कह दिया था.
सत्यदेव कटारे
मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सत्यदेव कटारे ने भी महिलाओं पर भी वादित बयान दिया था. कटारे ने कहा कि महिलाएं तिरछी नजर से पुरुषों को देखकर खुद ही परेशानी मोल लेती हैं.
अभिजीत मुखर्जी
इसी के साथ 2012 में हुए गैंगरेप को लेकर जब दिल्ली में औरतों ने विरोध प्रदर्शन किया था. तब पश्चिम बंगाल के जांगीपुर से कांग्रेस सांसद अभिजीत मुखर्जी ने कथित रूप से कहा था, “दिल्ली में 23-वर्षीय युवती के साथ बलात्कार के विरोध में प्रदर्शनों में हिस्सा ले रही छात्राएं ‘सजी-संवरी महिलाएं हैं जिन्हें असलियत के बारे में कुछ नहीं पता. इसी के साथ ही उन्होंने ये भी कहा था, ”हाथ में मोमबत्ती जला कर सड़कों पर आना फ़ैशन बन गया है. ये सजी संवरी महिलाएं पहले डिस्कोथेक में गईं और फिर इस गैंगरेप के ख़िलाफ़ विरोध दिखाने इंडिया गेट पर पहुंची.” वहीं अपने इस बयान के बाद अभिजीत मुखर्जी ने अपनी टिप्पणी के लिए माफ़ी मांग ली थी.
संजय निरुपम
वहीं 2012 में गुजरात चुनावों के नतीजों पर चल रही एक टीवी बहस के दौरान काँग्रेस सांसद संजय निरुपम ने स्मृति ईरानी को कहा था, “कल तक आप पैसे के लिए ठुमके लगा रही थीं और आज आप राजनीति सिखा रही हैं. वहीँ बाद में आलोचना होने पर संजय निरुपम ने सफ़ाई देते हुए कहा था कि लोग केवल एक टिप्पणी को ना देखें और अगर संदर्भ समझना हो तो पूरा कार्यक्रम देखें.
शीला दीक्षित
वहीँ दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जो अब दुनिया में नहीं है उन्होंने महिला होकर एक बयान दिया था. दरअसल, पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या के बाद एक सवाल के जवाब में दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा था, “महिलाओं को ज़्यादा एडवेंचर्स नहीं होना चाहिए.
केपी सिंह
इसी के साथ कांग्रेस विधायक केपी सिंह ने भी एक विवादित बयान दिया था. कांग्रेस विधायक केपी सिंह ने कहा था किजिन औरतों के पति बूढ़े होते हैं, उन औरतों के साथ रात को दूसरे मर्द सोने आते हैं. उनके पतियों से कुछ होता नहीं है. उनके बस की कुछ है नहीं.’
Also Read- पंजाब के 5 सबसे दागी नेता, जिनके कारण धूमिल हो रही है राज्य की छवि!.