शराब घोटाले में सिसोदिया और CBI आज आमने-सामने
राष्ट्रिय राजधानी के कथित शराब घोटाले में केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) की टीम दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी (आप) का विरोध जारी है और पार्टी कार्यकर्ता CBI ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मनीष सिसोदिया को लेकर दिल्ली की आप सरकार को कटघरे में खड़े करने की कोशिश में लगी हुई है।
CBI दफ्तर से पहले पहुंचे राजघाट
CBI के पास पहुंचने से पहले मनीष सिसोदिया राजघाट गए और बापू को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले अपनी मां का आशीर्वाद लिया और सिसोदिया आम आदमी पार्टी के ऑफिस पहुंचे। सिसोदिया ने एक ट्वीट के जरिए भाजपा को घेरते हुए कहा कि, ‘हम तानाशाही के सामने कभी नहीं झुकेंगे. षड्यंत्रकारियों के खिलाफ, ये आजादी की दूसरी लड़ाई है।’
आप और भाजपा के बीच जंग
इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विवादास्पद शराब नीति मामले में अपने उप मुख्यमंत्री के बचाव में एक ट्वीट करते हुए सिसोदिया को एक सुपरहीरो बताया। CBI की पूछताछ से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर सिसोदिया की एक सुपरहीरो दिखते हुए तस्वीर को पोस्ट किया। जिसके बाद से बिना कैप्शन के इस तस्वीर को लेकर भाजपा अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हो गई है। सुनील यादव जो की भाजपा दिल्ली के उपाध्यक्ष है, उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की। जिसमे सिसोदिया शराब की बोतलों और रुपयों को बचाने के लिए एक हाथ में किताब पकड़े हुए हैं।
क्या है पूरा मामला ?
2020 में दिल्ली सरकार ने नई शराब नीति लाने का ऐलान किया था। मई 2020 में दिल्ली सरकार विधानसभा में नई शराब नीति लेकर आई, जिसे नवंबर 2021 से लागू कर दिया गया। जिसके बाद सिसोदिया पर नियमों को ताक पर रखकर करीबियों के इशारे पर लाइसेंस बांटने का आरोप लगाया गया। सिसोदिया पर ये भी आरोप लगा की उन्होंने बिना मंत्रिमंडल के सहमति से सारे निर्णय खुद ही लिए। जिसके बाद भाजपा की केंद्र सरकार के इशारों पर शराब घोटाले में ED और CBI ने 19 अगस्त से अब तक देशभर में 120 अलग- अलग ठिकानों पर छापोमारी कर चुकी है। यहां तक की सिसोदिया के आवास और ऑफिस में भी ED और CBI की छापे-मारी हो चुकी है, लेकिन अभी तक इन जांच एजेंसियों के हाथ कुछ नहीं लगा।
सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा गुजरात में प्रचार से रोकना की साज़िश
आज ही के दिन यानि की सोमवार को सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “मुझे गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए जाना था। ये लोग गुजरात में बुरी तरह हार रहे हैं। जिस कारण फर्जी केस बनाकर मुझे गिरफ्तार करने की तैयारी हो रही है। इनका मकसद मुझे गुजरात जाने से रोकना है। मैंने गुजरात के लोगों से कहा था कि वहां भी हम बच्चों के लिए दिल्ली जैसे शानदार स्कूल बनाएंगे। ये लोग नहीं चाहते कि अच्छे स्कूल बनें। गुजरात के लोग पढ़ें और तरक्की करें। मेरे खिलाफ फर्जी केस बनाया गया है। मेरे घर रेड की, कुछ नहीं निकला। सारे बैंक लॉकर देखे, कुछ नहीं मिला। गांव जाकर सारी जांच की, कुछ नहीं मिला।” सिसोदिया ने ये सारे ट्वीट CBI दफ्तर जाने से पहले किया और भाजपा को घेरते हुए, उन्होंने भाजपा के मत्थे इन सारे बवालों का जिम्मा फोड़ दिया। देखना दिलचस्प होगा की इन सारे जांच एजेंसियों की पूछ-ताछ के बीच किस तरह आप की सरकार गुजरात में अपना जगह बना पाती है या फिर भाजपा की आंधी में इस बार भी साड़ी विपक्षी पार्टियां धूल की तरह उड़ जाती है।