ED ने मनी लांड्रिंग का मामला किया दर्ज
दिल्ली में केजरीवाल सरकार की ‘शराब नीति’ के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एकबार फिर छापेमारी शुरू की है। ED ने आज, शुक्रवार 7 अक्टूबर को दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद समेत देशभर के कुल 35 जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी है। ED ने मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया है। इससे पहले भी सितंबर में ED की छापेमारी के बाद शराब कारोबारी समीर महेंद्रू समेत दो को गिरफ्तार किया गया था।
Also read- योगी का आदेश, राज्य की सड़कों को 15 नवंबर तक करे गड्ढामुक्त
केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना
इस छापेमारी के सिलसिले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में मुख्य आरोपी बनाए गए अपने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को क्लीनचिट देते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केवल गंदी राजनीति कर रही है, और इसके लिए वो अधिकारियों का समय बर्बाद कर रही है। केजरीवाल ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि, “3 महीनों से CBI/ED के 300 से ज़्यादा अधिकारी 500 से ज़्यादा रेड कर चुके हैं, इसके लिए वो 24 घंटे लगे रहते हैं । ये सारी छापेमारी सिर्फ मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ सबूत ढूंढ़ने के लिए हो रहा है। केजरीवाल ने आगे कहा कि छापेमारी में सिसोदिया के खिलाफ कुछ नहीं मिल रहा क्योंकि उन्होंने कुछ किया ही नहीं। केंद्र सरकार सिर्फ अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद कर रही है, ऐसे में देश कैसे तरक्की करेगा?”
नई शराब नीति को लेकर पाई गई थी गड़बड़ी
आपको बता दे कि CBI और ED की ओर से दर्ज की गई FIR में मनीष सिसोदिया को आरोपी नंबर एक बताया गया है। सिसोदिया आबकारी विभाग भी संभालते हैं और 17 नवंबर 2021 को उनकी अगुआई में ही दिल्ली में लागू नई शराब नीति बनाई गई थी, जिसके बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री पर गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था। सिसोदिया के घर और बैंक लॉकर की तलाशी पहले ही CBI और ED द्वारा ली जा चुकी है। जांच एजंसियां इससे पहले भी इस मामले में दो बार छापेमारी कर चुकी है। केंद्र सरकार ने आबकारी नीति बनाने और शराब की सप्लाई और बिक्री को चंद कंपनियों तक सीमित करने की धांधली का आरोप लगाया था।
दो की हो चुकी है गिरफ्तारी
इस मामले में अभी तक विजय नायर और समीर महेंद्रू की गिरफ्तारी की जा चुकी है। नायर जहां आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े हुए हैं वहीं समीर महेंद्रू एक शराब कारोबारी हैं। CBI और ED की पूछताछ दोनों से चल रही है। नायर आप के संचार अधिकारी भी हैं और एक अकरबोरी भी। दिल्ली की एक अदालत ने नायर को दो हफ्ते के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसियों को यह संकेत मिले हैं कि शराब घोटाले के तार दिल्ली से बाहर कई राज्यों से जुड़ी हुई हैं।