गुजरात में आज दूसरे चरण का मतदान, लोगों में दिखी भारी उत्साह, प्रधानमंत्री ने भी कतार में खड़े होकर डाला अपना वोट :Gujarat Assembly Election

0
269
गुजरात में आज दूसरे चरण का मतदान, लोगों में दिखी भारी उत्साह, प्रधानमंत्री ने भी कतार में खड़े होकर डाला अपना वोट :Gujarat Assembly Election

गुजरात में आज दूसरे चरण का मतदान

गुजरात विधानसभा चुनाव का आज 5 दिसंबर को दूसरा चरण है, 93 सीटों पर मतदान जारी है। क्षेत्र के लोग मतदान को लेकर सुबह-सुबह से ही लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा था। उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक आज मतदान होगा। करीब ढाई करोड़ मतदाता दूसरे फेज में  833 कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला EVM में बंद करेंगे। मतदान के दिन अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित रानिप का 177 नंबर पोलिंग बूथ काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है।  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यही से अपना वोट डाल रहे हैं। यहां मोदी ने लाइन में खड़े होकर आम जनता के साथ वोट डाला। 

Also read- जानिए गुजरात चुनाव के उन मुद्दों के बारे में जो बदल सकती है इस विधानसभा चुनाव की लहर

इलेक्शन कमीशन और गुजरात के लोगों को दी बधाई

वोटिंग के बाद प्रधानमंत्री ने मीडिया से बातचीत भी की, जिसमें उन्होंने कहा कि, “गुजरात, हिमाचल और दिल्ली के मतदाताओं और देश के सभी नागरिकों का हृदय से अभिनंदन करता हूं। चुनाव आयोग ने बहुत शानदार तरीके से पूरे विश्व में भारत के लोकतंत्र की प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाली चुनावी परंपरा विकसित की है। इसके लिए चुनाव आयोग भी बधाई का पात्र है।” उन्होंने आगे कहा कि इसका उदाहरण इस इलेक्शन में नजर भी आया है। साथ ही उन्होंने गुजरात के लोगों की विशेषता बताते हुए कहा कि गुजरात की जनता में सत्य को स्वीकारने की आदत है।

वही रात को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगते हुए कहा कि रविवार रात खराड़ी पर BJP के गुंडों ने तलवार से हमला किया, जिसके बाद से वे लापता हैं। हालांकि,दांता से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिभाई खराड़ी सुरक्षित मिल गए हैं। 

अमित शाह भी अहमदाबाद में करेंगे मतदान

प्रधानमंत्री के साथ-साथ देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का भी गृह राज्य गुजरात ही है। गृह मंत्री शाह अहमदाबाद के नारनपुरा में कामेश्वर मंदिर, अंकुर के पास, नगर निगम उप क्षेत्रीय कार्यालय में अपना वोट डालेंगे। शाह के मतदान केंद्र पर पहुंचने की संभावना आज सुबह करीब साढ़े दस बजे  की है। इसी के साथ, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी अहमदाबाद के बूछ-95, शिलाज प्राइमरी स्कूल में अपना वोट डालेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here