प्रधानमंत्री की गुजरात रैली
गुजरात (Gujarat) में एक तरफ जहां विधानसभा चुनाव (Gujarat assembly election) के लिए पहले चरन का मतदान हो रहा, वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) दूसरे चरन का तैयारी करते हुए राज्य में रैलिया सम्बोधित कर रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री ने गुजरात के कलोल में एक जनसभा को संबोधित किया। जिसमे उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के रावण वाले बयान पर जवाब दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के रावण वाले बयान के जरिये प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।
प्रधानमंत्री कीचड़ में ही कमल खिलता है
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को जवाब देते हुए कहा कि, ‘ कांग्रेस में प्रधानमंत्री पद को नीचा दिखाने के लिए इस चीज़ पर कंपीटिशन चल रहा है कि कौन सबसे ज्यादा गाली दे सकता है। यहां तक की कांग्रेस पार्टी को तो राम सेतु से भी नफरत है।” प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, मुझे गाली देने के लिए तो ये लोग रामायण से रावण को ले आए। एक रामभक्त को रावण कहना गलत है। उन्होंने आगे कहा कि कीचड़ में ही कमल खिलता है इसलिए लोग जितना किचड़ उछालेंगे कमल उतना ही खिलेगा।
सुबह से शाम तक लोग अपनी बारी का कर रहे इंतजार
दूसरी तरफ गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। गुरुवार, 1 दिसंबर को राज्य की 89 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी। सुबह में ही लगभग पांच प्रतिशत मतदान दर्ज किया जा चुका था। जबकि सुबह 11 बजे तक 18.95 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। मतदाताओं की लाइन सुबह से ही लगनी शुरू हो गई थी। यहां तक की शाम में भी लोग पोलिंग बूथ के बाहर नजर आ रहे हैं और अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। दोपहर एक बजे तक तापी जिले में सबसे ज्यादा 46.35 फीसदी मतदान हुआ है।
सीटों की सियासत
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, पहले चरण में दक्षिण गुजरात और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र के 19 जिलों में 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों में 70 महिलाएं और 339 निर्दलीय हैं। 89 सीटों में से 14 अनुसूचित जनजाति और सात दलितों के लिए आरक्षित हैं।
Also read- जानिए गुजरात चुनाव के उन मुद्दों के बारे में जो बदल सकती है इस विधानसभा चुनाव की लहर