Gujarat Election 2022 : पहले चरण की 89 सीटों पर वोटिंग जारी,788 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

By Reeta Tiwari | Posted on 1st Dec 2022 | देश
Gujarat Election 2022

गुजरात में पहले चरण के लिए मतदान हुए शुरू

बुधवार को भारत के राज्य गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) के पहले चरण (first phase) की वोटिंग (Voting) हो रही है और ये वोटिंग 19 जिलों की 89 सीटों पर होगी. जहाँ आम जनता अपने मतअधिकार का प्रयोग करेगी .  जिन 89 सीटों पर वोटिंग होगी वहां पर वोट डालने के लिए 14,382 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. जहाँ पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे.

Also Read- कोरोना वैक्सीन से हुई दो युवतियों की मौत पर सरकार ने खड़े किए हाथ.

PM और राहुल गाँधी ने करी वोट डालने की अपील

इन पहले चरण वोटिंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm modi) ने गुजरात के लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया, "आज गुजरात चुनाव का पहला चरण है। मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं।

वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul gandhi ) ने ट्वीट कर लोगों से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, 'गुजरात के सभी भाई बहनों से अपील है, वोट करें. रोजगार के लिए, सस्ते गैस सिलेंडर के लिए, किसानों की कर्ज माफी के लिए. गुजरात के प्रगतिशील भविष्य के लिए, भारी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं.

788 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

पहले फेज में 788 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। इनमें से 718 पुरुष और 70 महिलाएं हैं।भाजपा के 89, कांग्रेस के 89 और आम आदमी पार्टी के 88 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनके अलावा बीएसपी के 57, भारतीय ट्राइबल पार्टी के 14, एसपी के 12, सीपीआई (एम) के 44 और सीपीआई के दो प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या 339 है।

इन पार्टियों के बीच हैं कड़ा मुकाबला

गुजरात में दो दलों बीजेपी (BJP) , आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (congress) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. क्योंकि इस बार अरविंद केजरीवाल ने इन चुनाव में एंट्री करके मुकाबले को रोचक बना दिया है. बता दें, राज्य में पिछले 27 साल से बीजेपी की सरकार है.

Also Read- नई शराब नीति में व्यवसायी अमित अरोड़ा की गिरफ्तारी, सिसोदिया के बताये जाते है खास.

Reeta Tiwari
Reeta Tiwari
रीटा एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रीटा पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रीटा नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.