नई शराब नीति में व्यवसायी अमित अरोड़ा की गिरफ्तारी, सिसोदिया के बताये जाते है खास

नई शराब नीति में व्यवसायी अमित अरोड़ा की गिरफ्तारी, सिसोदिया के बताये जाते है खास

नई शराब नीति में व्यवसायी अमित अरोड़ा की गिरफ्तारी

नई दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच शराब घोटाले का मामला थमता नहीं दिख रहा। नई आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज बुधवार, 30 नवंबर को व्यवसायी अमित अरोड़ा को गिरफ्तार किया है। अमित अरोड़ा बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड (Buddy Retail Pvt Ltd) के मालिक हैं।

Also read- नई शराब नीति मामले में ED की एक बार फिर से शुरू हुई छापेमारी, पंजाब, दिल्ली और हैदराबाद में 35 ठिकानों पर रेड

सिसोदिया के करीबी बताये जाते है अमित अरोड़ा

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 17 अगस्त को शराब घोटाले में जो मामला दर्ज किया था उसमे अमित अरोड़ा का भी नाम शामिल था। CBI द्वारा दर्ज शिकायत में यह कहा गया है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का एक बहुत करीबी शख्स इस नई शराब नीति को लागू करने और इससे पैसा कमाने में शामिल था।  CBI और ED ने पिछले हफ्ते ही इस शराब घोटाले मामले में अपना चार्जशीट दाख़िल कर दिया है।

जांच एजेंसियों द्वारा दाखिल चार्जशीट में 7 लोगों का नाम शामिल है। इसमें आम आदमी पार्टी के संचार रणनीतिकार विजय नायर, अभिषेक बोनपाली, समीर महेंद्रू, अरुण रामचंद्र पिल्लई, मुथा गौतम तथा अन्य दो सरकारी सेवक कुलदीप सिंह और नरेंद्र सिंह का नाम दिया गया है।

साबुत में की गई है हेरा-फेरी

ED ने अपने चार्जशीट में यह दवा किया है कि आबकारी नीति से जुड़ी कुछ खास जानकारियां पहले ही लीक कर दिया है। चार्जशीट में यह भी आरोप लगाया गया है की मनीष सिसोदिया, कुछ सरकारी अधिकारी तथा अन्य लीकर माफिया समेत 34 लोगों ने साबुत में हेरा-फेरी करने के लिए 140 फ़ोन नंबर बदले हैं।

क्या है पूरा मामला ?

आम आदमी पार्टी (AAP) की नई शराब नीति को लेकर केंद्र सरकार ने यह दावा किया था की इसमें उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने समय से पहले ही कुछ लोगों को जानकारियां लीक कर दी थी। जिस कारण कुछ खास लोगों को बहुत ज्यादा फायदा हुआ। इसमें दिल्ली सरकार पर भर्ष्टाचार का आरोप लगा है। हालांकि जांच एजेंसियों द्वारा दायर की गई चार्जशीट में सिसोदिया का नाम नहीं है लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने इस भ्रष्टाचार का हेड उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को ही बताया था। इसमें भाजपा ने यह आरोप लगाया था की कुछ लोगों ने 100 करोड़ का घुस एडवांस के रूप में दिया था। 

Also read- जानिए क्यों किया गया है AIIMS का सर्वर हैक और क्रिप्टोकरेंसी में क्यों की गयी 200 करोड़ रुपए की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here