राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर लगाया अपमान करने का आरोप
हाल ही में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर कई सारे आरोप लगाए थे और साथ ही पीएम मोदी से सवाल करते हुए इनसे कई सारे सवालों के जवाब भी मांगे थे. वहीं इस बीच अब राहुल गांधी ने पीएम मोदी (PM modi) पर एक आरोप लगाया है.
प्रधानमंत्री ने किया राहुल का अपमान
वायनाड (Wayanad) सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनका अपमान किया लेकिन संसदीय कार्यवाही के दौरान उनके शब्दों को रिकॉर्ड से नहीं हटाया गया है। लोकसभा सचिवालय द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भाजपा द्वारा उनके खिलाफ जारी विशेषाधिकार हनन नोटिस पर जवाब मांगे जाने के एक दिन बाद राहुल गांधी ने यह टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किसी का अपमान नहीं किया गया है लेकिन प्रधानमंत्री ने उनके लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है।
नहीं हटता पीएम का बयान
सोमवार को अपने बयान में राहुल गांधी ने कहा कि उनके भाषणों के कुछ हिस्सों को निकाल दिया गया जबकि उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया। संसद में मेरे भाषण के कुछ हिस्सों को हटा दिया गया था। मैंने किसी का अपमान नहीं किया। मैंने जो कहा उसके संबंध में मुझे सबूत दिखाने के लिए कहा गया। लेकिन मैंने लोकसभा अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है जिसमें अपने दिए गए बयान के एक-एक बिंदु पर सबूत दिए हैं। फिर भी कई हिस्सों को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि देश के पीएम सीधे तौर पर मेरी बेइज्जती करते हैं लेकिन उनकी बातों को ऑफ द रिकॉर्ड नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि आपका नाम गांधी क्यों है, नेहरू क्यों नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सोचते हैं कि वह शक्तिशाली हैं लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। एक दिन जरूर आएगा जब उन्हें सच का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
राहुल को मिला विशेषाधिकार हनन का नोटिस
आपको बता दें कि संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भ्रामक, अपमानजनक, असंसदीय और आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाते हुए विशेषाधिकार नोटिस जारी किया था।
Also Read- राज्यसभा में PM ने गाँधी परिवार पर बोला हमला, नेहरू सरनेम रखने में क्यों है शर्मिंदगी.