राहुल का विदेश दौरा – कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हर दम चर्चा में बने रहते हैं. जहाँ वो साल 2023 में अपनी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर चर्चा में रहे तो वहीं इसके बाद राहुल संसद में मोदी-अदानी के रिश्ते,विदेश में भारत को लेकर दिए बयान देने और उसके बाद 2 साल की सजा मिलने और सांसद सदस्यता जाने को लेकर चर्चा में रहे हैं. तो वहीं अब राहुल गाँधी एक बार फिर चर्चा में हैं और ये चर्चा उनकी उनकी विदेश यात्रा को लेकर है क्योंकि ऐसा कई बार हुआ है जब देश में संकट पैदा हुआ है और इस दौरान राहुल गाँधी छुट्टी मना रहे थे.
Also Read- Rahul Gandhi love story: जब स्पेनिश मूल की इस लड़की के लिए..
उत्तराखंड में बाढ़ के कहर के बीच विदेश हुए रवाना
सबसे पहले बात साल 2013 की, इस साल उत्तराखंड में बाढ़ का कहर बरपा था तब राहुल गाँधी विदेश में छुट्टी मना रहे थे. इस समय कांग्रेस की तरफ से इस आपदा को लेकर कोई बड़ा कदम भी नहीं उठाया गया उस समय राज्य में कांग्रेस की ही सरकार थी. बीजेपी ने इसे चुनाव में मुद्दा बनाया था और कांग्रेस से सत्ता चली गयी.
लोकसभा चुनाव के बीच छुट्टी पर गए राहुल
इसी के साथ साल 2014 के लोकसभा चुनाव के ठीक पहले राहुल गाँधी अचानक छुट्टियां मनाने चले गए थे और एक खुली जीप पर घूमते हुए उनकी राहुल की फोटो वायरल हुई थी. रिपोर्ट के अनुसार, यह तस्वीर रणथंभौर के नेशनल पार्क की है. राहुल छुट्टी मनाने में लगे रहे और मोदी ने ताबड़तोड़ रैलियां करके ऐतिहासिक विजय हासिल की.
राहुल का विदेश दौरा
वहीं 2015 के फरवरी महीने में वे देश से बाहर चले गए थे. वे 57 दिन बाद जब दिल्ली लौटे तो पता चला कि वह बैंकॉक, म्यामांर घूमने गए थे. इसको उन्होंने आध्यात्मिक यात्रा बताया था. इसकी काफी चर्चा रही और विपक्ष ने इस मुद्दे को खूब उछाला था.
असम बाढ़ आपदा के बीच विदेश के दौरे राहुल
इसी के साथअसम में जब बाढ़ आई तब भी राहुल विदेश के दौरे पर थे और 2016 में असम चुनाव के बीच भी राहुल गांधी फ्रांस चले गए थे. वहीं इस यात्रा का असर कांग्रेस पर पड़ा और चुनाव में बीजेपी को जीत मिली
CAA विरोध प्रदर्शन के बीच दक्षिण कोरिया गए राहुल
साल 2019 में भी देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा था तब भी कांग्रेस पार्टी इस मसले पर बीजेपी का विरोध कर रही थी लेकिन राहुल गांधी इस बीच दक्षिण कोरिया की यात्रा पर निकल गए. इसकी वजह से राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.
किसान आंदोलन के दौरन भी देश में नहीं थे राहुल
2020 दिसंबर में जब देश में किसान आंदोलन चल रहा था और कांग्रेस इसके समर्थन में है. ऐसे में राहुल विदेश दौरे पर चले गए. किसान आंदोलन का फायदा कांग्रेसको मिल सकता था लेकिन इस दौरान राहुल गाँधी की विदेश यात्रा के कारण इस आन्दोलन का फायदा कांग्रेस को नहीं मिला.
Also Read- पिछले 9 साल में राहुल गांधी समेत 8 विपक्षी नेताओं की गई सदस्यता, 2 भाजपा नेता भी शामिल…