Rahul Gandhi love story: जब स्पेनिश मूल की इस लड़की के लिए धड़का था राहुल गांधी का दिल

Rahul Gandhi love story
Source- Nedrick news

Rahul Gandhi love story – कांग्रेस नेता राहुल गांधी जिन्हें सत्ता विरासत के रूप में मिली लेकिन वो कब सत्ता में नजर आएंगे इस बात की खबर किसी को नही है. जहाँ भारत की सत्ता पर काबिज होने का सपना राहुल गाँधी देखते हैं तो वहीं उनकी शादी की चर्चा भी जोरों पर रहती है कि कौन होगी वो लड़की जिसके साथ राहुल गाँधी की शादी होगी. लेकिन एक समय राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) प्यार में थे, जब स्पेनिश मूल की एक लड़की के लिए उनका दिल धड़का था और उनके इस प्यार को सीक्रेट लव स्टोरी का नाम दिया गया.

Also Read-फिर विदेश यात्रा पर गए Rahul Gandhi, कांग्रेस ने बताई इटली जाने की वजह

कौन थीं Veronique Cartelli?

जब भी गूगल पर सर्च किया जाता है कि राहुल की गर्लफ्रेंड कौन है तब राहुल के साथ एक लड़की मैच देखते हुए और पार्टी करते हुए एक तस्वीर नजर आती है और ये लड़की है जो राहुल की गर्लफ्रेंड थी. राहुल की गर्लफ्रेंड का नाम वेरोनिक कार्टेली (Veronique Cartelli) है और वो स्‍पेनिश मूल की हैं. राहुल की ये लव स्टोरी उस समय की जब वो उनके जवानी का दौर शुरू हुआ था. इस जवानी का दौर में उन्हें ये लड़की पसंद थी. कहा जाता है कि ये लड़की उनकी गर्लफ्रेंड थी और इन दोनों ने कई समय तक एक-दूसरे को डेट किया.

Rahul gandhi
source- google

Rahul Gandhi love story

वेरोनिक कार्टेली (Veronique Cartelli) पेशे से आर्किटेक्ट है और वो वेनेजुएला से हैं. इन दोनों को साथ में एक बार मैच के दौरान और एक बार कुमारकोम के बैकवॉटर्स में न्यू ईयर मनाते हुए देखा गया था और इस दौरान खुलासा हुआ था कि राहुल गाँधी किसी को डेट कर रहे हैं. वहीं आखिरी बार ये दोनों 1999 क्रिकेट वर्ल्‍ड कप, लंदन में साथ देखा गया था. लेकिन ये प्यार कहा खो गया इस बात की जानकरी किसी को नहीं है.

ऑफिशियल तौर पर राहुल और वेरोनिक की शादी या ब्रेकअप की कोई खबर नहीं आई. वहीं राहुल गाँधी ने एक इंटरव्यू में अपनी गर्लफ्रेंड वेरोनिक का जिक्र कर चुके हैं उन्होंने बताया था कि उनकी गर्लफ्रेंड है और इसी के साथ ये भी खुलासा किया कि उसका नाम वेरोनिक कार्टेली है और पेशे से आर्किटेक्ट है साथ ही इस बात की जानकारी भी कि वो उनकी बेस्ट फ्रेंड है.

 

राहुल से किया था शादी का सवाल 

इसके बाद से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) राजनीति में सक्रिय हो गए. वहीं कुछ समय पहले एक समारोह में बॉक्सर विजेन्दर सिंह ने राहुल से सवाल किया था कि आप शादी करके पीएम बनेंगे या पीएम बनने के बाद शादी करेंगे? तो राहुल ने किस्मत का हवाला देते हुए जवाब टाल दिया था. राहुल ने कहा था, ‘मैं किस्मत में यकीन रखता हूं, जब होगी तब होगी.’

Also Read- Rahul Gandhi की वजह से ट्विटर पर क्यों ट्रेंड होने लगा ‘डब्बाजान’? जानिए पूरा माजरा…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here