आप अध्यक्ष गोपाल इटालिया दिल्ली में हुए गिरफ्तार
गुजरात का चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे वहां की राजनीतिक हलचल भी तेज़ होते जा रही है। गुजरात के आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। इटालिया पर यह आरोप है की वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते पाए गए हैं। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने गोपाल इटालिया को समन देकर आयोग के दफ्तर बुलाया था। जब वह आयोग के दफ्तरपर पहुंचे तो आम आदमी पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी आयोग के दफ्तर पहुंच गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, गोपाल इटालिया ने कहा है कि आपत्तिजनक वीडियो जिस ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है, वह उनका ट्विटर हैंडल नहीं है, साथ ही उनका उस वीडियो से कोई लेना-देना नहीं है।
महिला आयोग (NCW) के इटालिया से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें अपने हिरासत में ले लिया। सूत्रों के मुताबिक उन्हें विवादित टिप्पणी के कारण हिरासत में नहीं लिया गया है, बल्कि राष्ट्रीय महिला आयोग पहुंचे ‘आप’ कार्यकर्ताओं के हंगामे की वजह से उनपर पुलिस ऐक्शन लिया गया है।
गोपाल इटालिया ने एक ट्वीट कर कहा जेलों से नहीं डरता
पुलिस हिरासत में जाने से पहले गोपाल इटालिया ने एक ट्वीट भी किया जिसमे उन्होंने लिखा कि पाटीदार समाज से आने की वजह से उन्हें जेल भेजने की तैयारी चल रही है, और साथ ही उन्हें धमकी भी दी जा रही है। गोपाल ने ट्वीट किया, ”राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख मुझे जेल में डालने की धमकी दे रही हैं। मोदी सरकार पटेल समाज को जेल के सिवा दे ही क्या सकती है। भाजपा पाटीदार समाज से नफरत करती है। मैं सरदार पटेल का वंशज हूं। तुम्हारी जेलों से नहीं डरता। डाल दो मुझे जेल में। इन्होंने पुलिस को भी बुला लिया है। मुझे धमका रहे हैं।”
इटालिया के समर्थक कर रहे थे गुंडा-गर्दी
वहीं दूसरी तरफ रेखा शर्मा ने एक फोटो साझा करते हुए कहा कि ‘आम आदमी पार्टी के गुंडे’ उनके दफ्तर के बाहर हंगामा कर रहे हैं।’ शर्मा आगे कहती है कि उन्होंने कानून-व्यवस्था को खराब करने की वजह से पुलिस को ऐक्शन लेने के लिए कहा। शर्मा ने आगे कहा, ”गोपाल इटालिया ने कोई भी नोटिस मिलने की बात से इनकार कर दिया, जबकि इनका उत्तर पहले से तैयार है पर अभी तक इन्होंने जवाब नहीं दिया है। मैंने पुलिस को बोला है कि इनके खिलाफ कदम उठाए जाएं क्योंकि ये कानून व्यव्स्था को खराब करने की कोशिश कर रहे थे।” इटालिया के समर्थकों ने दफ्तर में घुसने की कोशिश की जिस कारण उन्हें अपने लिए खतरा महसूस हो रहा था।
सिसोदिया और आप के नेता ने भाजपा पर साधा निशाना
इस पूरे मामले पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि जो लोग गोपाल इटालिया को गिरफ्तार कर रहे हैं, उन्हें स्कूल चलाना नहीं आता। 27 साल में भी ये लोग (भाजपा) स्कूल नहीं ठीक कर पाए। गोपाल इटालिया उस पार्टी (आम आदमी पार्टी) से आते हैं जो स्कूलों को अच्छा बनाने की कोशिश कर रही है। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने गुजरात के पार्टी अध्यक्ष गोपाल इटालिया को हिरासत में लिए जाने को लेकर भाजपा पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया कि, आखिर भाजपा को पटेल समाज के लोगों से इतनी नफरत क्यों है? गुजरात में गोपाल इटालिया की लोकप्रियता बढ़ने के कारण और चुनाव में हार के डर से दिल्ली में भाजपा की पुलिस ने गोपाल इटालिया को गिरफ्तार कर लिया है। आप पटेल समाज के इस अपमान का बदला जरूर लेगा।
आखिर ऐसा क्या बोला था इटालिया ने?
इस पूरे विवाद की शुरुआत एक वायरल वीडियो से हुई थी, जिसमें इटालिया प्रधानमंत्री मोदी को लेकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते दिखाई दे रहे हैं। भाजपा नेताओं की ओर से साझा किए गए इस वीडियो में इटालिया प्रधानमंत्री को बार-बार ‘नीच किस्म का आदमी बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं।’ उन्होंने इस वीडियो में और भी कुछ आपत्तिजनक बातें कही हैं। खुद इटालिया और आप नेताओं ने माना कि यह वीडियो इटालिया का ही है, लेकिन पुराना है।