Bulldozer on Hindu Homes Rajasthan – राजस्थान के जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूर अमर सागर क्षेत्र में रह रहे पाकिस्तान से आए हिंदुओं के मकानों को ढहा दिया गया था. यहां बसे पाकिस्तानी हिंदू प्रवासियों का आरोप है कि राजस्थान सरकार ने यहां की सरकारी जमीन से पाकिस्तानी हिंदू प्रवासियों को बेदखल करने का आदेश दिया था.
राजस्थान में एक बार फिर पाकिस्तान से आए हिंदुओ पर क़हर।
पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थी परिवारों पर कलेक्टर टीना डाबी के आदेश के बाद छोटे छोटे घरों पर बुलडोज़र चलाया गया।
जोधपुर जैसे इलाक़े में जहाँ इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। pic.twitter.com/a1i00Ug69F
— Sagar Kumar “Sudarshan News” (@KumaarSaagar) May 17, 2023
इसके बाद जैसलमेर की जानी मानी डीएम टीना डाबी ने कार्रवाई करते हुए 50 से ज्यादा कच्चे मकानों को अतिक्रमण मानते हुए बुलडोजर और जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया था. अब इस मामले पर गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि अधिकारियों ने गलत किया, उन पर कार्रवाई की जाएगी बात इनके स्टेटमेंट तक नहीं रही इसमें सरकार की तरफ से सबसे ज्यादा ट्रोल हुई टीना डाबी उनके इस फैसले के बाद टीना की खूब फजीहत हुई जिसके बाद अब शत्यद राजस्थान क्सर्कार उनके खिलाफ कड़े action ले सकती हैं.
ALSO READ: डीके शिवकुमार पहले नहीं हैं! कांग्रेस के वो दिग्गज जो सीएम बनते बनते रह गए.
‘अधिकारियों ने जो किया वह गलत है, उन्हें जवाब देना होगा’
राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, ‘अधिकारियों ने जो किया वह गलत है, उन्हें जवाब देना होगा. हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. जैसलमेर में पाकिस्तानी हिंदू प्रवासी खाली जमीन पर रह रहे हैं. राजस्थान सरकार उन्हें दस्तावेज दे रही है. सीएम ने खुद इसकी घोषणा की थी. राजस्थान सरकार के कानून के अनुसार, आप किसी को बिना पुर्नवासित किए बेदखल नहीं कर सकते हैं. यह बहुत गंभीर मामला है. उन्हें कार्रवाई का सामना करना होगा.’
गहलोत सरकार के खिलाफ षड़यंत्र
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि कोई भी कलेक्टर हो, कोई भी अधिकारी हो. यह गहलोत सरकार के खिलाफ षड्यंत्र है. ऐसे अधिकारियों को जरूर नापेंगे, जो बेवजह सरकार का मालौह खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. अधिकारियों ने पाप किया. उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा.
जैसलमेर में जो हुआ वो बेहद शर्मनाक व दुर्भाग्यपूर्ण है , यह कृत्य मानवता के ख़िलाफ़ है ।
जिन अधिकारियों ने यह कृत्य किया है वो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे …….#rajasthan #jaisalmer pic.twitter.com/ijpmBqO6aB
— Pratap Khachariyawas (@PSKhachariyawas) May 17, 2023
सोशल मीडिया पर टीना हुई ट्रोल
टीना डाबी के इस फैसले के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रॉल्स का सामना करना पड़ा लोग कहने लगे कि इनका खुद का घर बसा नहीं और दूसरों का घर उजाड़ने में लगी हुई हैं तो कोई उन्हें हिन्दू विरोधी बता रहा.
जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी पर पाकिस्तान से आए हिंदुओं के घरों पर बुलडोज़र चलाने को लेकर कार्रवाई होगी। राजस्थान सरकार ने यह ऐलान किया है।
बुलडोज़र कार्यवाही का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिससे पता चला कि शरणाथिर्यों के घरों पर बुलडोजर ही नहीं चलाया गया था, बल्कि…
— Shivam Tyagi (@ShivamSanghi12) May 19, 2023
पुर्नवास के लिए उठाए गए हैं कई कदम
Bulldozer on Hindu Homes Rajasthan – IAS डीएम टीना डाबी ने इस संबंध में बताया था कि बड़ी संख्या में पाकिस्तानी हिन्दू विस्थापित प्राइम लेंड और केचमेंट एरिया के साथ ही अलाॅटमेंट लैंड पर काबिज हो गए थे, जिन्हें हटाने के लिए गत अप्रैल माह में भी एक्शन लिया गया था. उन लोगों को समझाया भी गया था, लेकिन उन लोगों ने बात नहीं मानी. जिसके चलते दुबारा एक्शन लिया गया.
ALSO READ: कांग्रेस ने कर्नाटक में डीके शिवकुमार को छोड़ सिद्धारमैया को ही क्यों चुना?
डीएम टीना डाबी के मुताबिक, कार्यवाही में जो परिवार बेघर हुए हैं, उनके पुर्नवास के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई कदम उठाए गए हैं. पाक विस्थापितों से चर्चा भी की गई. तय किया गया है कि जिला प्रशानस, यूआईटी और पाकिस्तानी विस्थापितों के प्रतिनिधियों की संयुक्त सर्वे टीम बनाई जाएगी. यह टीम यूआईटी की भूमि को चिन्हित करेगी. यहां उन लोगों को बसाया जाएगा जिन विस्थापितों को भारत की जिनको नागरिकता मिल चुकी है.
हिंदुओं के लिए कोई देश नहीं है, जय भीम जय मीम विचारधारा वाली डीएम टीना डाबी जैसलमेर में शरणार्थी हिंदुओं के घरों पर बुलडोजर चलवा सकती है और दूसरी तरफ घुसपैठ कर बांग्लादेशी/रोहांगियां देश में न सिर्फ कारोबार कर रहे बल्कि सरकार बनाकर एजेंडा पूरा कर रहे हैं, उदाहरण बंगाल, केरला,… pic.twitter.com/KcY0ZNgO3Q
— Nationalist Nitin (@Nitinksmarty) May 18, 2023
सर्वे पूरा होना तक बेघर हुए विस्थापितों को रैन-बसेरा में रखा जाएगा. डीएम के आदेश के बाद 150 विस्थापित हिंदुओं को रैन-बसेरे में शरण दी गई है. उनके खाने-पीने के लिए भोजन की व्यव्स्था की गई है. इन लोगों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं. अधिकारियों को विस्थापितों के मदद के लिए लगाया गया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल टीना डाबी के आदेश पर पाक विस्थापितों पर हुई कार्रवाई में 150 से ज्यादा महिला, पुरुष और बच्चे अब खुले आसमान के नीचे आ गए. जिला प्रशासन के मुताबिक, विस्थापित अमर सागर तालाब के किनारे अवैध मकान बनाकर रह रहे थे. इसके कारण तालाब के पानी की आवक रुक गई थी. साथ ही यह भूमि काफी कीमती भी बताई जा रही है.
ALSO READ: पूर्वांचल के बाहुबली रहे हरिशंकर तिवारी से जुड़े 9 अनसुने किस्से…