भूपेंद्र पटेल गुजरात में भाजपा का चेहरा
गुजरात (Gujarat) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चुनावी परिणाम आ चुके हैं। एक तरफ जहां गुजारत की जनता ने अपने बहुमत भारतीय जनता पार्टी (BJP) को दिया, वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस (Congress) ने जीत दर्ज की। दोनों राज्यों में अभी फर्क बस इतना है की जहां कांग्रेस अभी भी हिमाचल प्रदेश में अपने मुख्यमंत्री चेहरे को तय कर पाने में नाकाम रही है, वहीं भाजपा ने एक बार फिर से भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) का चेहरा मुख्यमंत्री (Chief minister face) के तौर पर चुन लिया है।
Also read- कांग्रेस आलाकमान करेगा तय हिमाचल मुख्यमंत्री का चेहरा, विधायक खेमे में दिख रही नाराजगी
राजनाथ सिंह कर रहे थे बैठक की अध्यक्षता
आज भाजपा का विधायक दाल का बैठक था जो कुछ देर पहले ही खत्म हुआ है। बैठक में भाजपा के सभी विधायकों ने दुबारा से भूपेंद्र पटेल के नाम पर सहमति बनाई। भूपेंद्र पटेल, अमित शाह (Amit Shah) के काफी नजदीक माने जाते हैं। भाजपा दाल की इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। गुजारत के गांधीनगर में भाजपा की यह बैठक हुई थी। इस बैठक की अध्यक्षता राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) कर रहे थे जबकि बैठक का निरीक्षण कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा (Siddalingappa Yediyurappa) और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) कर रहे थे।
आज दिल्ली पहुंचेंगे भूपेंद्र पटेल
आपको बता दे की गुजरात में मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह 12 दिसंबर को होना है। भाजपा ने राज्य में 182 सीटों में से 155 पर जीत हाशिल कर बहुमत पाई थी। आज शाम 4 बजे भूपेन्द्र पटेल बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद दिल्ली पहुंचेंगे। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत, अमित शाह, जेपी नड्डा और बीएल संतोष से मुलाक़ात करेंगे। इस बैठक में यह तय हो सकता है की किन-किन चेहरों को इस बार सरकार में शामिल करना है। इसके बाद ही गुजरात मंत्रिमंडल पर अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व लेगा।
भूपेंद्र पटेल का करियर
भूपेंद्र पटेल के बारे में बात करे तो तो उन्होंने अपना करियर इंजीनियर बन कर शुरू किया था, जिसके बाद वह बिल्डर के तौर पर काम करने लगे। भूपेंद्र ने पार्षद बनकर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी और धीरे-धीरे वह इस सियासत के खेल में आगे बढ़ते गए। इसके बाद वह अमित शाह के नजदीक पहुंचे और उनके करीबी बन कर रह गए।
Also read- उत्तर प्रदेश दिखावे का दांत लेकिन भाजपा की असली ताकत है गुजरात