मंत्री के दरबार में हाजिरी देते जेल सुपरिटेंडेंट
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), आम आदमी पार्टी (AAP) के मंत्री सत्येंद्र जैन (AAP leader Satyendra Jain) का वीडियो एक-एक करके ऐसे सोशल मीडिया पर डाल रही मानो कोई वेब सीरीज हो। तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में मनी लॉन्ड्रिंग केस (money laundering case) के आरोप में बंद दिल्ली मंत्री जैन का एक और नया वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। इस वायरल वीडियो (Viral video) में जैन तिहाड़ जेल के सुपरिंटेंडेंट अजीत कुमार के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। BJP नेता हरीश खुराना (BJP leader Harish Khurana) ने इस वीडियो को ट्विटर पर एक कैप्शन के साथ शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, “लो जी नया वीडियो ईमानदार मंत्री जैन का। जेल मंत्री के दरबार में रात 8 बजे हाजिरी देते जेल सुपरिटेंडेंट।”
इस CCTV फुटेज में आप मंत्री सत्येंद्र जैन उसी अजित कुमार के साथ बैठे है जिन पर ईडी ने आरोप लगाया था कि वह जेल में सत्येंद्र जैन को सुविधाएं प्रदान करते है। इस मामले के बाद सुपरिंटेंडेंट अजीत कुमार पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था।
12 सितंबर का CCTV फुटेज
आप मंत्री जैन का यह जेल के अंदर का कोई पहला वीडियो नहीं है। इससे पहले भी सत्येंद्र जैन के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। पहले वीडियो में आप मंत्री मसाज कराते नजर आ रहे थे, जबकि दूसरे वीडियो में सत्येंद्र जैन सेल में फल और ड्राई फ्रूट्स के अलावा बाहर का खाना भी खाते दिख रहे थे। इन वीडियो को लेकर देश की राजनीतिक गलियारे में जोरदार हंगामा भी हुआ था। तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन का यह वीडियो 12 सितंबर का बताया गया है।
Amit Shah के लिए बनी थी Deluxe Jail
वहीं आम आदमी पार्टी ने इसे ओछी राजनीति बताते हुए भाजपा के केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की। AAP ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “सत्येंद्र जैन की Video Leak करके BJP Hero बन रही है। अगर हिम्मत है तो 24 घंटे के सारे Video Online डालिए। Amit Shah जी के लिए तो Deluxe Jail बनी थी जहां वो ऐश करते थे। @SatyendarJain तो सिर्फ़ Salad खा रहे हैं।
भाजपा: जैन को क्यों बचा रहे केजरीवाल ?
दूसरी तरफ भाजपा ने भी ट्वीट कर पूछा कि आखिर आप सत्येंद्र जैन की सुरक्षा क्यों कर रही है। भाजपा ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “सत्येंद्र जैन के आरोपों पर पर्दा डाल रही APP! आख़िर किस बात के डर से सत्येंद्र जैन को बचाने की कोशिश कर रहे हैं केजरीवाल?” भाजपा ने अपने ट्वीट में यह भी कहा है कि सत्येंद्र जैन जेल के अंदर भी मंत्री पद पर बने हुए हैं।
Also read- एक तरफ AAP विधायक की पिटाई तो रेपिस्ट ने तिहाड़ में जैन की मुश्किलें बढ़ाई