रिवाल्वर लेकर डांस करते हुए आप प्रत्याशी का वीडियो वायरल
बिहार और उत्तर प्रदेश में चुनाव का माहौल हो और हथियार प्रदर्शन ना हो ऐसा कम ही दिखता है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस तरह का माहौल शोभा नहीं देता। दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव (MCD Election) से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के स्वरूप नगर से प्रत्याशी जोगिंद्र सिंह (AAP Candidate Joginder Singh) उर्फ बंटी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है। 29 नवंबर 2022 को सोशल मीडिया पर जोगिंद्र सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था।
Also read- नई शराब नीति में व्यवसायी अमित अरोड़ा की गिरफ्तारी, सिसोदिया के बताये जाते है खास
आर्म्स एक्ट के तहत शिकायत दर्ज
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (Social Media Viral video) में AAP प्रत्याशी जोगिंद्र पीले रंग की टीशर्ट में था, जिसने कुछ देर बाद अपनी पेंट से रिवॉल्वर निकाली और हवा में लहराते हुए कमरे की तरफ तान दिया। इसके बाद दिल्ली के स्वरूप नगर थाने में बंटी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कर दी गई। हालांकि इस वारदात पर अभी तक AAP ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी
दुसरी तरफ जोगिंदर सिंह वार्ड नंबर 19 से स्वरूप नगर से आम आदमी पार्टी की टिकट पर एमसीडी चुनाव के प्रत्याशी है। पुलिस वीडियो की जांच में जुट गई है की ये कब बनाया गया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले पर एक ट्वीट भी किया है। दिल्ली पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ‘सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो जिसमें एक व्यक्ति आर्म्स के साथ डांस करते हुए नजर आ रहा है, मामले का संज्ञान लिया गया है। आरोपी दिल्ली MCD चुनाव में एक राजनीतिक दल का प्रत्याशी भी है। थाना स्वरूप नगर में उचित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो जिसमें एक व्यक्ति डांस करते हुए असलहा लहरा रहा है का संज्ञान लिया गया है। आरोपी MCD चुनावो में एक राजनीतिक दल का प्रत्याशी है। उचित धाराओं में थाना स्वरूप नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, कानूनी कार्रवाई की जा रही है।@PIB_India@ANI@PTI_News
— Delhi Police (@DelhiPolice) November 30, 2022
केजरीवाल के लिए है चिंता का विषय
इन सब मामलों के कारण मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Chief minister Arvind Kejriwal) की चिंता बढ़ते जा रही है। एक तरफ जांच एजेंसिया नई शराब नीति मामले में व्यवसायी को गिरफ्तार कर उपमुख्यमंत्री सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodiya) का नजदीकी बता रही है वही दूसरी तरफ उनके खुद के चुनावी प्रत्यासी रिवाल्वर के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। ठीक MCD चुनाव से पहले इस तरह के मामले आप के लिए नुकशानदेह साबित हो सकता है, क्यूंकि दिल्ली की आम जनता तो पढ़ी-लिखी मणि जाती है और इस तरह की हरकते उनके मन में वोट के समय संकोच जरूर पैदा करेगी।