प्रधानमंत्री दो दिवसीय गुजरात दौरे पर
गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) देश के लिए कितना महत्वपूर्ण है वो आपको इससे पता चल जायेगा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्य में चुनाव के दिन भी वहां उपस्थित रहेंगे। हालांकि,गुजरात के लिए राजनीतिक पार्टियों का प्रचार थम गया है। गुरुवार 1 दिसंबर को राज्य में पहले चरण की वोटिंग है, जबकि दूसरा चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लिए गुजरात गृह नगर होने के कारण उनके कंधे पर बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार (BJP Election Campaign) की बड़ी जिम्मेदारी है। इसी कारण में प्रधानमंत्री 1 और 2 दिसंबर को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। जानकारों के मुताबिक, इस बीच प्रधानमंत्री मोदी जी के कुल 7 जनसभाएं होंगी।
साथ जनसभाओं को करेंगे संबोधित
इस दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी पहले दिन खेड़ा, सूरत, और नेतरंग में जनसभा सम्बोधित करते नजर आएंगे। पहले चरण की वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 दिसंबर को पंचमहल के कलोल, छोटा उदयपुर के बोडेली और हिम्मतनगर में रैली करेंगे। इन जगहों पर 5 दिसंबर को दूसरे फेज में मतदान होना है। गुरुवार सुबह 11 बजे कलोल में, बोडेली में 12:30 और हिम्मतनगर में 2:45 बजे प्रधानमंत्री मोदी की रैलियां तय हैं। रैलियों के बाद नरेंद्र मोदी जी गुरुवार की रात गांधीनगर में ही रुकेंगे।
दूसरी तरफ 2 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी बनासकांठा के कनकराज, पाटन, सोजितरा और अहमदाबाद में एक-के-बाद-एक जनसभाएं सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के इतने सारे रैलियों को देखकर यह तो आपने अनुभव कर लिया होगा की गुजरात विधानसभा चुनाव देश की राजनीति के नजरिए से भी कितनी अहम है।
देश के नजरिए से भी महत्वपूर्ण है यह विधानसभा चुनाव
इस चीज का सबूत आपको इससे भी मिल जायेगा की गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री ने अभी तक 20 रैलियां कर चुके हैं और कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं। इन रैलियों को भी अगर इसमें शामिल कर ले तो दूसरे दौर के मतदान से पहले मोदी जी गुजरात में कुल 27 सभाओं को संबोधित कर चुके होंगे।