National Unity Day 2023 : हमारे देश में हर साल एकता दिवस 31 अक्टूबर को मनाया जाता है, 2014 से इस दिन को वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई जाती है. वल्लभभाई पटेल को देश का लौहपुरुष भी कहते है. देश के स्वतन्त्रता सैनानी वल्लभभाई पटेल की इस साल 147वीं जयंती मनाई जा रही है. वल्लभभाई पटेल ने देश के स्वतन्त्रता आन्दोलन में भारत की 560 रियासतों के एकीकरण में योगदान निभाया है. लौहपुरुष हमारे देश के पहले उप – प्रधानमन्त्री और गृह मंत्री थे, जिन्होंने अपने काम से अपना नाम इतिहास के पन्नों में लिखवा लिया है. इनके राष्ट्र की एकता के प्रयासों को सम्मान देते हुए, इनकी जयंती को एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है.
और पढ़ें : संविधान से इंडिया नाम हटाने पर जानिए बाबा साहेब के विचार…
राष्ट्रीय एकता का महत्व
Importance of National Unity : हम सब जानते है कि भारत विविधताओं का देश है, जिसमे धर्म, संस्कृतियाँ, परंपराएँ, भाषाएँ तौर पर राष्ट्र की एकता को बनाए रखना महत्वपूर्ण है. 2014 में भारत के गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय एकता दिवस के लिए आधिकारिक बयान में कहा, कि राष्ट्रीय एकता दिवस “हमारे देश की अंतर्निहित ताकत और लचीलापन को फिर से जोड़ने, एकता और अखंडता के लिए वास्तविक और संभावित खतरों का सामना करने का अवसर और हमारे देश की सुरक्षा प्रदान करेगा.” साथ ही इस दिन को लौहपुरुष की जयंती के दिन एकता दिवस भी मनाने की बात कही थी.
और पढ़ें : बाबा साहेब ने क्यों पूना पैक्ट 1932 को बताई थी अपनी सबसे बड़ी गलती, जानिए
राष्ट्रीय एकता की प्रतिज्ञा
pledge of national unity : लौहपुरुष की 143 वीं वर्षगांठ पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी (Statue of Unity) का उद्घाटन किया. जो दुनिया की सबसे उंची प्रतिमा है. इस दिन पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता की शपत ली थी “”मैं पूरी तरह से प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए खुद को समर्पित करता हूं और अपने साथी देशवासियों के बीच इस संदेश को फैलाने के लिए कड़ी मेहनत करता हूं. मैं इस प्रतिज्ञा को अपने देश की एकता की भावना से लेता हूं, जो सरदार वल्लभभाई पटेल की दृष्टि और कार्यों से संभव हुआ. मैं भी अपने देश की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देने का दृढ़ संकल्प करता हूं.”
और पढ़ें : जानिए क्यों बाबा साहेब के बेटे को कफन तक नसीब नहीं हुआ था…