कानूनी सलाह ‘फ्री’ में लेना चाहते हैं ? ये रहा अब तक का सबसे आसान तरीका

free legal advice
Source-google

How to get free legal Advice in Hindi – अगर हमें किसी भी प्रकार की कोई जानकारी चाहिए तो सबसे पहले हम गूगल करते हैं और गूगल के जरिए ही जानकारी जुटाते है. इसी के साथ कई सारी और  जानकारी लेने के लिए हम सोशल मीडिया के जरिए कई सारे अलग-अलग प्लेटफार्म का सहारा लेते हैं. वहीं अगर आप क़ानूनी सलाह लेने चाहते है तो इसके लिए कई सारी चीजें ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं लेकिन इसके लिए हमें कुछ पैसो का भुगतान करना होता है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि कैसे आप फ्री में कानूनी सलाह कैसे लें सकते है.

Also Read- अपराध होने के कितने समय भीतर FIR दर्ज कराई जा सकती है?. 

How to get free legal Advice in Free

जानकरी के अनुसार, अगर आप कोर्ट-कचहरी के चक्कर में फंस गए हैं तो आप नालसा (NALSA) यानी राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण का एक खास ऐप के जरिए घर बैठे कानूनी सलाह ले सकते हैं और ये सुविधा आपको इस  ऐप के जरिए फ्री में मिलेगी. जिस ऐप की हम बात कर रहे हैं उस ऐप का नाम लीगल एड ऐप (Legal Aid App) है और इस ऐप को चीफ जस्टिस एनवी रमन ने लॉन्च किया है.ऐप के माध्यम से आप किसी भी गांव या शहर से कानूनी सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ऐप में मिलेगी ये सभी सुविधा

  1. इस लीगल एड ऐप के जरिए आपको जल्दी से सही कानूनी सेवा मिलेगी.
  2. इसी के साथ इस ऐप के जरिए आप कानूनी सहायता के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  3. वहीं इस ऐप से आप एप्लीकेशन ट्रैक और क्लेरिफिकेशन आदि कि मदद भी ले सकते हैं.
  4. इस ऐप में आप अपनी पर्सनल डिटेल्स, फाइल्ड एप्लीकेशन डिटेल्स, केस डिटेल्स या डायरी नंबर के माध्यम से एप्लिकेशन ट्रैक कर सकते हैं.

इस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं ये ऐप

  1. इस ऐप को मोबाइल के प्ले स्टोर से इंस्टॉल किया जा सकता है.
  2. ऐप इंस्टॉल होने के बाद आप आप किसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं ये सभी जानकारी दें साथ ही पूछी गयी बेसिक डिटेल्स आदि भी भरें.
  3. इसके बाद अपोजिट पार्टी की डिटेल्स भी भरनी होंगी और अपनी स्‍थानीय भाषा में आवेदन करें.

3000 से अधिक आर्गेनाइजेशन इस्तेमाल करती है ये ऐप

इस ऐप को देश के 3000 से अधिक आर्गेनाइजेशन इस्तेमाल करते हैं. जहाँ ये ऐपएंड्रॉयड ऑपरेटिंग स्मार्टफोन में उपलब्ध है लेकिन जल्द ही इस ऐप का विस्तार किया जायेगा. वहीं मंत्रालय के अनुसार, दो महीनों में ये स्थानीय भाषाओं में भी उपलब्ध हो जाएगा.

Also Read- जानिए सिविल मुकदमें कहां दायर किए जा सकते हैं?. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here