Doctors Day Slogans in Hindi – डॉक्टरों की महत्वपूर्ण भूमिका और उनकी कड़ी मेहनत को अनदेखा नहीं किया जा सकता. डॉक्टरों को समाज में भगवान का दर्जा प्राप्त है. अब जो लोग समाज और देश की सेवा में अपनी जान की चिंता किए बगैर दिन रात लग रहते हैं.
ALSO READ: कौन हैं IAS नियाज खान, जिनके पीछे पड़े हैं कट्टरपंथी मुसलमान.
उनके लिए साल का एक दिन तो समर्पित होना ही चाहिए. और इस एक दिन को देश भर मे डॉक्टर्स डे के रुप में मनाया जाता है. वैसे तो दुनियाभर में डॉक्टर्स डे अलग-अलग तारीखों पर मनाया जाता है. ब्राजील से लेकर अमेरिका तक ये किस दिन सेलिब्रेट किया जाता है, वो भी जान लीजिए.
कब और क्यों मनाते हैं डॉक्टर्स डे?
इस दिन को पहली बार साल 1991 में मनाया गया था और तब से हर साल 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को पहली बार बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ बीसी रॉय के सम्मान में मनाया गया था. बीसी रॉय प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों में से एक होने के साथ-साथ एक सम्मानित डॉक्टर भी थे, जिन्हें 4 फरवरी, 1961 को भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था.
डॉ बीसी रॉय का जन्म 1 जुलाई 1882 में हुआ था. इनका निधन भी 1 जुलाई, 1962 में हुआ था. इसलिए 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के रूप में मनाते हैं.
Who was Bidhan Chandra Roy?
बिधान चंद्र रॉय का जन्म बिहार के पटना शहर में 1जुलाई 1982 में हुआ था. उनके पिता का नाम प्रकाश चंद्र था. बिधान चंद्र रॉय अपने पांच भाई बहनों में सबसे छोटे थे. उन्होंने अपनी मेडिकल की पढ़ाई कोलकाता के प्रेसीडेंसी कॉलेज से पूरी की. इसके बाद उन्होंने लंदन से FRCS और MRCP उपाधि प्राप्त की. भारतीय होने के कारण पहले उन्हें लंदन के अस्पताल में दाखिला नहीं दिया गया था, पर डॉक्टर बिधान हिम्मत हारने वालों में से नहीं थे और लगातार आवेदन करते रहे. आखिरकार 30वीं बार में उनका आवेदन पत्र स्वीकार कर लिया गया.
ALSO READ: ब्रह्मकुमारी के संस्थापक बाबा पर शुरुआती वर्षों में लगे थे व्यभिचार के आरोप.
डॉक्टर रॉय इतने मेधावी थे कि दो साल में ही उन्होंने एक साथ फिजिशियन और सर्जन की डिग्री हासिल कर ली. 1911 में बिधान चंद्र रॉय भारत वापस आ गए और सियालदाह में सरकारी डॉक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय के बारे में एक बात और बहुत प्रचिलित है की वो जो भी आय अर्जित करते थे वो सब दान कर दिया करते थे. उनकी इसी निस्वार्थ भाव से समाज और देश की सेवा करने के जज्बे को सम्मान और श्रद्धांजलि देने के लिए 1 जुलाई को उनके जन्मदिन और पुण्यतिथि को नेशनल डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है.
Doctors Day Slogans in Hindi
डॉक्टर्स डे के कुछ प्रमुख नारे इस प्रकार से है :-
- जीवन से प्यार करना एक डॉक्टर ही सीखा देते है।
- बीमारी का निदान अंत नहीं है बल्कि अभ्यास की शुरुआत है.
- एक अच्छा डॉक्टर दवा कम, ख्याल ज्यादा रखने की सलाह देता है।
- वह व्यक्ति डॉक्टर नहीं हो सकता, जो खुद ही बीमार हो।
- माता पिता के बाद हमारे जीवन की देखभाल डॉक्टर ही करते है।
- संसार में डॉक्टर ही हैं जिसे मनुष्य आस भरी नजरो से देखता है, जैसे वो एक भगवान से दुआ कर रहा हो।
- जब आप एक बीमारी का इलाज करते है, तो सबसे पहले मन का इलाज करते है।
- स्वास्थ्य लाभ में दवाई ही हमेशा जरुरी नहीं होती है, इसके लिए विश्वास भी जरुरी होता है.
- डॉक्टर इस वास्तविक संसार के वास्तविक हीरो होते है जो जीवन की रक्षा करते है.
- आधे से अधिक बीमारी तो डॉक्टर के सांत्वना से ही ठीक हो जाते है
- ईश्वर सबके जीवन की रक्षा खुद से नही कर पाते इसलिए इस धरती पर अपने रूप में डॉक्टर को भेज दिया.
- एक डॉक्टर ही होता है जो रोते हुए आये हुए को हँसाते हुए भेजता है.
- एक डॉक्टर को कभी भी आपकी जाति या धर्म से मतलब नही होता उसके लिए सभी एक समान होते है.
- माँ हमारे जीवन की वो सबसे पहली डॉक्टर (Doctors Day Slogans in Hindi) है जो जीवन भर हमारी देखभाल करती है.
- जीवन जीना एक कला है जिन्हें जीने के लिए माँ बाप के बाद एक डॉक्टर की ही सलाह की जरूरत पड़ती है.
- डॉक्टर जब किसी का इलाज करते है तो सबसे पहले उसे मानसिक तौर पर मजबूत बनाने का कार्य करते है.
National Doctor’s Day: 2023 की क्या है थीम?
हर साल राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे मनाने के लिए एक विषय की घोषणा की जाती है. फिर वह दिन उस विषय के अनुसार मनाया जाता है, और विषय को ध्यान में रखा जाता है. वर्ष 2023 के लिए राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के लिए ‘Thanking physicians, surgeons, and all healthcare professionals for their tireless efforts’ का थीम रखा गया है.
ALSO READ: जानिए कैसे कर सकते हैं श्री प्रेमानंद महाराज जी से मुलाकात.