वैसे अगर पिछले एक साल में देखें तो WHATSAPP को यूज़ करने का एक्सपीरियंस काफी अच्छा होता जा रहा है जहाँ पहले कुछ लिमिटेड चीज़ें ही हम WHATSAPP पर एक्सेस कर सकते थे उन सब से आज काफी आगे निकल चुके हैं. जैसे WHATSAPP के जरिए फेसबुक पर स्टोरी लगा देना, डिलीट किये गए मेसेज को अनडू कर देना और साथ ही सबसे खास फीचर की एक से ज्यादा डिवाइस में एक साथ ही एक्सेस कर पाना. और डेस्कटॉप में लाग इन करने के बाद मोबाइल का नेट ऑफ करने पर भी WHATSAPP का एक्सेस कर पाना.
ALSO READ: कैसे ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक से अलग होगा गूगल का ब्लू टिक?
इन सब फ़ीचर्स ने पिछले साल से अब तक इस प्लेटफार्म को यूज़र्स के लिए काफी अच्छा बना दिया है. वहीँ अब एक और नया फीचर आया है जहां पहले हम व्हास्ताप्प का एक्सेस सिर्फ डेस्कटॉप और टैब में कर पाते थे अब उसे हम स्मार्टवाच जैसी छोटी डिवाइस में भी एक्सेस कर सकते हैं. आपने सही सही सुना. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक अब Google के Wear OS के साथ कंपैटिबल है. WaBetaInfo द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, वॉट्सऐप के लिए अब स्मार्टवॉच ऐप उपलब्ध है, जिससे यूज़र्स कनेक्ट रह सकते हैं और अपनी स्मार्टवॉच से सीधे चैट और मैसेज एक्सेस कर सकते हैं.
WearOS के साथ कंपैटिबल
रिपोर्ट की माने तो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध Google Play Store पर उपलब्ध एंड्रॉयड 2.23.10.10 के लिए लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा इंस्टॉल करने के बाद फीचर चुनिंदा यूज़र्स के लिए उपलब्ध हो गया है. कुछ यूज़र्स का कहना है कि ऐप को उनकी स्मार्टवॉच के साथ, खासकर WearOS के साथ कंपैटिबल होने के लिए लिस्ट किया गया था.
बता दें कि Wear OS एक Android ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे स्मार्टवॉच के लिए डिज़ाइन किया गया है. WaBetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि WhatsApp के स्मार्टवॉच ऐप में चैट मैसेजिंग और वॉयस मैसेज जैसे फीचर शामिल हैं.
ALSO READ: Top 5 Smartwatches under Rs 5000: ये रहे सबसे बेहतरीन फीचर वाले सस्ते स्मार्टवॉच.
यहां डाउनलोड करें WhatsApp Smartwatch App
अगर आप एक बीटा टेस्टर हैं और वॉट्सऐप को चलते फिरते कभी भी अपने हाथों से बिना मोबाइल लिए WHATSAAP के लिए स्मार्टवॉच ऐप इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो ऐप को गूगल प्ले स्टोर से एंड्रॉयड 2.23.10.10 अपडेट के लिए लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा में अपडेट करें.
स्मार्टवॉच ऐप को अपने वॉट्सऐप अकाउंट से लिंक करते समय, वॉच पर एक 8-डिजिट कोड दिखाई देगा. उसे यूज़र्स को अपने डिवाइस पर एंटर करना होगा.
सभी डिवाइसों में सिंक हो जाएंगी चैट
8 डिजिट का डिवाइस कोड डालने के बाद यूज़र्स की चैट सुरक्षित रूप से सभी डिवाइसों में सिंक हो जाएंगी, जिससे वे आसानी से स्मार्टवॉच पर वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे. लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि वॉट्सऐप की स्मार्टवॉच ऐप अभी भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को सुरक्षित रखता है क्योंकि यह मल्टी-डिवाइस क्षमताओं पर निर्भर करता है. बता दें कि फिलहाल वॉट्सऐप का स्मार्टवॉच स्पोर्ट सिर्फ बीटा टेस्टर के लिए है.
ALSO READ: Android यूजर्स सावधान! सुधार लें ये आदत वरना Bank Balance हो जाएगा ‘Zero’.